DC vs MI IPL 2023: Axar Patel ने छक्के-चौके ठोक उड़ाया गर्दा, तूफानी अर्धशतक लगाकर मुंबई को दिया 173 का लक्ष्य

 
DC vs MI IPL 2023: Axar Patel ने छक्के-चौके ठोक उड़ाया गर्दा, तूफानी अर्धशतक लगाकर मुंबई को दिया 173 का लक्ष्य

DC vs MI IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. दिल्ली की पारी अक्षर पटेल के क्रीज पर आने से पहले छक्कों के लिए तरस रही थी लेकिन जैसे ही अक्षर क्रीज पर आए उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी. मुकाबले में अक्षर तब आए जब दिल्ली की टीम 5 विकेट खो चुकी थी और पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. दिल्ली ने एक के बाद एक नियमित अंतराल पर विकेट खोए लेकिन अक्षर के आते ही मैदान पर माहौल बदल गया. अक्षर ने बल्ले से मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए गदर मचा दिया.

Axar Patel ने खेली विस्फोटक पारी

इस मैच में अक्षर पटेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस मुकाबले में अक्षर ने 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 225.00 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अक्षर की तूफानी पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1645815715822456832?s=20

DC की पारी - 172

कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने मिलकर 3.4 ओवर में 33 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा. शॉ ने दिल्ली के लिए 15 रन बनाए. इसके बाद मनीष पांड़े 26, यश ढुल 2, रोवमैन पॉवेल 4, ललित यादव 2, कुलदीप यादव 0, अभिषेक पोरेल 1, एनरिक नार्जे 5 रन बनाकर आउट हो गए.

दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौकों के साथ 51 रन की बहुत धीमी पारी खेली. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए उन्होंने 54 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मुंबई की ओर से लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 3 और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1645814520571662337?s=20

DC VS MI की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली

पृथ्वी शॉ
डेविड वार्नर (कप्तान)
मनीष पांडे
यश ढुल
रोवमैन पॉवेल
ललित यादव
अक्षर पटेल
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
कुलदीप यादव
एनरिक नार्जे
मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
नेहल वढेरा
ऋतिक शौकीन
अरशद खान
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
रिले मेरेडिथ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story