DC vs MI IPL 2023: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी आज मचाएंगे खलबली, देखें इनके शानदार आंकड़े

 
DC vs MI IPL 2023: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी आज मचाएंगे खलबली, देखें इनके शानदार आंकड़े

DC vs MI IPL 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 16वां मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. ये मुकालबा दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. आईपीएल के इस सीरीज अब तक दिल्ली ने 3 और मुंबई ने 2 मैच खेल लिए हैं लेकिन अब तक किसी भी टीम को अपनी पहली जीत नसीब नहीं हुई है. दिल्ली और मुंबई की टीमें प्वाइंट्स टेबल में भी अंतिम दो पायदानों पर हैं. ऐसे में इस मैच के जरिए कोई एक टीम तो अपना खाता खोल लेगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे तो वहीं गेंद से एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव गदर मचा सकते हैं. मुंबई की बात करें तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चलना होगा. टीम के लिए गेंद से पीयूष चावला और जोफ्रा आर्चर धमाल मचा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के धमाकेदार प्लेयर्स

डेविड वॉर्नर – मैच 165, रन 6039
अक्षर पटेल – मैच 125, विकेट 1189
एनरिक नॉर्किया – मैच 32, विकेट 45
खलील अहमद – मैच 37 , विकेट 51

मुंबई के बेहतरीन खिलाड़ी

रोहित शर्मा – मैच 229, रन 5901
तिलक वर्मा – मैच 16, विकेट 503
पीयूष चावला – मैच 167, विकेट 158
जोफ्रा आर्चर – मैच 36 , विकेट 46

https://twitter.com/mipaltan/status/1645622711291453441?s=20

रोहित शर्मा की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल विजेता का खिताब अपने नाम किया है अब टीम को एक बार फिर से अपनी ताकत के हिसाब से खेल दिखाना होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बैगेर मैदान पर उतर रही हैं जिसके चलते टीम को 3 मैचों में 1 भी जीत हासिल नहीं हो पाई है अब दिल्ली को अपनी रणनिति में बदलाव करना होगा.

DC VS MI की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वार्नर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
सरफराज खान (विकेटकीपर)
अभिषेक पोरेल
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
अमन खान
खलील अहमद
एनरिच नार्किया

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
टिम डेविड
ट्रिस्टन स्टब्स
अरशद खान
ऋतिक शौकीन
पीयूष चावला
जोफ्रा आर्चर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story