DC vs PBKS IPL 2023: पंजाब से पिछली हार का बदला लेने धर्मशाला में उतरेगी दिल्ली, जानें पिच का हाल

 
DC vs PBKS IPL 2023: पंजाब से पिछली हार का बदला लेने धर्मशाला में उतरेगी दिल्ली, जानें पिच का हाल

DC vs PBKS IPL 2023: बुधवार, 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 64 वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मचै में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन और दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा एप पर होगा. इस टूर्नामेंट से जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है तो पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का चांस अभी भी मौजूद है. ऐसे में पंजाब की टीम दिल्ली को हराना चाहेगी तो वहीं दिल्ली भी मैच जीतकर बाकी टीमों का खेल बिगाड़ना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच और प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं.

पिच रिपोर्ट

इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और गति के साथ-साथ स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलाता है. इसके अलावा अगर यहां बल्लेबाज पहले सेट हो जाएं तो बाद में आसानी से बड़ा स्कोर बना सकते हैं. इसके अलावा यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज भी तहलका मचा सकते हैं. वहीं स्पिनर्स को भी इस मैदान पर खूब मदद मिलती है. मैच की दूसरी पारी में स्पिनर्स को अच्छा खासा टर्न मिलता है. इस मैदान पर टी20 का औसत स्कोर लगभग 160-170 रन है. यहां कई मैच हाईस्कोरिंग भी हुए हैं जिनमें से साल 2014 में 226/6 रन भी बनाए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों का हाल

इस समय पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच खेल चुकी है. जहां उसे 6 मैचों में हार और 6 मैचों में जीत हासिल हुई है. इस समय पंजाब के 12 अंग हैं और वो नंबर 8 पर मौजूद है. इसके साथ ही पंजाब का इस मैच के अलावा 1 और मैच बाकी है. पंजाब 16 अंक दो मैचों को जीतकर हासिल कर सकती है और प्लेऑफ में जगह बना सकती है. वहीं दिल्ली की टीम ने 12 मैचों में 4 जीत और 8 आर के साथ 8 प्वाइंट्स ही हासिल किए है. पर दिल्ली के पास पंजाब के साथ-साथ अन्य टीमों का खेल बिगाड़ने का मौका भी होगा.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1658344024531689472?s=20

DC vs PBKS की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वॉर्नर (कप्तान)
फिल शॉल्ट (विकेटकीपर)
मिचेल मार्श
रिली रोसो
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
ललित यादव
कुलदीप यादव
ईशांत शर्मा
खलील अहमद

पंजाब

शिखर धवन (C)
प्रभसिरमन सिंह
भानुका राजपक्षे
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा
सैम करन
शाहरुख़ खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story