DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली को मिला 198 रन का लक्ष्य, अभिषेक और क्लासेन ने जड़े अर्धशतक

 
DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली को मिला 198 रन का लक्ष्य, अभिषेक और क्लासेन ने जड़े अर्धशतक

DC vs SRH IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आज का डबल हैडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट के निकसान पर 197 रन बनाए. सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53) ने बनाए.

https://twitter.com/IPL/status/1652339473936687104?s=20

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी- 197/6

टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम की शुरूआत कुछ खास नही रही और उसका पहला विकेट 21 रन के स्कोर मयंक अग्रवाल के रुप में गिरा. इसके बाद क्रीज पर आए राहल त्रिपाठी भी कोई खास कमाल नही दिखा पाए और 10 रन बनाकर चलते बने.इसके बाद कप्तान एडम मार्करम और हैरी ब्रुक का बल्ला भी इस मैच में शांत रहा. हालांकि अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक ने 36 गेंद पर 67 रन की पारी खेली.इस दौरान 1 छक्का और 12 चौके भी लगाए.इसके बाद क्रीज पर हेनरिक क्लासेन (53) और अब्दुल शमद (28) ने अंतिम ओवरो में शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1652337843778519040?s=20

SRH vs DC की प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वार्नर (कप्तान)
फिलिप शॉल्ट (विकेटकीपर)
मिशेल मार्श
मनीष पांडे
अक्षर पटेल
अमन खान
ललित यादव
कुलदीप यादव
ईशांत शर्मा
मुकेश कुमार
एनरिच नार्किया

हैदराबाद

अभिषेक शर्मा
हैरी ब्रूक
एडेन मार्करम (कप्तान)
मयंक अग्रवाल
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसन
वाशिंगटन सुंदर
मयंक मारकंडे
भुवनेश्वर कुमार
टी नटराजन
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story