DC vs UPW: यूपी को मात देकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी दिल्ली, जानें कब और कहां फ्री में देखें लाइव

 
DC vs UPW: यूपी को मात देकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी दिल्ली, जानें कब और कहां फ्री में देखें लाइव

DC vs UPW: डब्ल्यूपीएल (WPL 2023) के 22वां मैच मंगलवार, 21 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW) की टीमों के बीच खेला जाने वाला है. ये भारतीय समायनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 7 बजे होगा. ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जहां यूपी वॉरियर्स की टीम की कप्तानी एलिसा हीली (Alyssa Healy) तो वहीं यूपी की टीम की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के हाथों में होगी. जहां इस मैच को जीतकर दिल्ली फाइनल में जगह बनाना चाहेगी तो वहीं यूपी भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

मोबाइल पर कहां देख सकते हैं मैच

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

यूपी और दिल्ली का सफर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पहले ही मैच में महिला प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर 223 रन बनाकर आरसीबी को बड़ी मात दी थी. तो वहीं यूपी वॉरिर्यस ने हारे हुए मैच में ग्रेस हैरिस की और किनर नवगिरे की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात जांयट्स को 3 विकेट से हराया था.

WhatsApp Group Join Now

इन दोनों ही टीमों ने अब तक 7-7 मैच खेला है. जहां दिल्ली को 5 जीत और 2 हार मिली हैं. दिल्ली 10 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. तो वहीं यूपी की टीम को 4 जीत और 3 हार मिली है. वो 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.

DC vs UP W की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
ग्रेस हैरिस
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story