{"vars":{"id": "109282:4689"}}

DC vs UPW: यूपी ने फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली को दिया 139 का लक्ष्य, मैक्ग्रा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक

 

DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW) की टीमों के बीच डब्ल्यूपीएल (WPL 2023) का 22वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए 130 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा. इस मैच में अगर दिल्ली की टीम जीत जाती है तो वो महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

UPW की पारी - 129/8

यूपी वॉरियर्स के लिए एलिसा हीली और श्वेता सहरावत ने पारी की शुरूआत करने आईं. इन दोनों खिलाड़ियों नें मिलकर 4.1 ओवर में 30 रन जोड़े. यूपी का पहला विकेट श्वेता सहरावत के तौर पर गिरा. श्वेता सहरावत 4 चौकों के साथ 12 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एलिसा हीली 36 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

इसके बाद सिमरन शेख 11, किरण नवगिरे 2, दीप्ति शर्मा ने 3 और सोफी एक्लेस्टोन 0 रन बनाकर आउट हो गईं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. यूपी के लिए ताहलिया मैक्ग्रा ने भी अर्धशतक ठोका. उन्होंने 32 गेंदों 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 58 रन बनाए. वहीं दिल्ली के लिए एलिस कैप्सी ने 3 और राधा यादव ने 2 विकेट लिए हैं.

DC vs UP W की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
शबमन स्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया