Deepak Chahar ने लहराती गेंदों से मचाया तूफान, की बल्लेबाजी की बत्ती गुल, देखें ये धमाकेदार वीडियो

 
Deepak Chahar ने लहराती गेंदों से मचाया तूफान, की बल्लेबाजी की बत्ती गुल, देखें ये धमाकेदार वीडियो

Deepak Chahar: भारत के लिए 6 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस करने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने धमाकेदार खेल से सभी को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दीपक चाहर आईपीएल से पहले ही हैमस्ट्रिंग का शिकार होकर टीम से बाहर हो गए थे वो आईपीएल का हिस्सा भी नहीं रहे. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपनी लहराती गेंद से बल्लेबाजों की एक के बाद एक छुट्टी कर दी.

18 अगस्त को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हरारे में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में दीपक ने 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.

WhatsApp Group Join Now

दीपक ने सातवें ओवर में इनोसेंट काया को 4 रन और नौवें ओवर में टी. मारुमानी को 8 रन के स्कोर पर विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद दीपक ने 11वें ओवर में वेस्ले माधेवेरे को 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया. दीपक ने जिम्बाब्वे के टीप तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Deepak Chahar

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1560325077870190599?s=20&t=fvdw4VObi2PEduKLHqiMoA

मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 30.5 ओवर में 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जहां भारत के लिए बल्ले से शिखर धवन ने नाबाद 81 तो वहीं शुबमन गिल ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में दीपक के अलावा भारत के लिए प्रसिंध्द कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: गेंद डालने के बाद हवा में कूदकर पकड़ा जबरा कैच, हैरतअंगेज वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने

Tags

Share this story