Deepak Hooda ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बादलों में खो गई गेंद, जरूर देखें ये विस्फोटक वीडियो

 
Deepak Hooda ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बादलों में खो गई गेंद, जरूर देखें ये विस्फोटक वीडियो

Deepak Hooda ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन नंबर पर आकर आक्रमक खेल दिखाया. दीपक हुड्डा ने इस मैच में सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. जिसकी वजह से आने वाले बल्लेबाजों को मौका मिल पाए कि वो हाथ खोलकर तेजी से टीम इंडिया के लिए रन बना पाए. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दी है.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज दीपक हुड्डा को देखा जा सकता है. दीपक को इंग्लैंड टीम के ऑफ स्पिनर मोईन अली गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा हैं. दीपक ने उनकी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन ऑन की ओर एक ऐसा छ्क्का जड़ डाला. जिसे देख फैंस खुशी से पागल हो गए.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में दीपक ने 17 गेंदों में 3 आक्रमाक चौके और 2 विस्फोटक छक्कों के साथ 33 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान दीपक हुड्डा का स्ट्राइक रेट 194.12 का रहा. दीपक ने अपने इससे पिछले वाले में आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था.

Deepak Hooda

Deepak Hooda ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बादलों में खो गई गेंद, जरूर देखें ये विस्फोटक वीडियो
image credits : https://twitter.com/HoodaOnFir
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545096438115614721?s=20&t=02yUqlAslVERb8t8Ej4BUQ

IND vs ENG T20: इंडिया और इंग्लैंड बीच गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 50 रनों से रौंद दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 पर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दे दी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की और सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 29 रनो जोड़े. रोहित 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो ईशान 8 रन बनाकर आउट हो गए.

Deepak Hooda ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बादलों में खो गई गेंद, जरूर देखें ये विस्फोटक वीडियो

इसके बाद आए दीपक हुड्डा ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाए. पांड्या ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2-2 मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने झटके.

IND vs ENG T20:

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545128307355979776?s=20&t=GNnSSWsUxksbQoLg0W6YTg

इंग्लैंड की पारी शूरूआत से ही संभल नहीं पाई और बल्लेबाज क्रीज पर ठहर ही नहीं पाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शून्य और जेसन रॉय 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन भी 0 बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए. उन्होंने 20 गेंदों नें 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 36 रनों की पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकट हार्दिक पांड्या ने झटके. इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

Tags

Share this story