Delhi Capitals ने चमकते हुए सितारे को टीम में किया शामिल, पानी की तरह बहा दिया पैसा

 
Delhi Capitals ने चमकते हुए सितारे को टीम में किया शामिल, पानी की तरह बहा दिया पैसा

Delhi Capitals: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर काफी पैसों की जमकर बारिश हुई. उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. बंगाल की ओर से खेलने वाले मुकेश का 20 लाख बेस प्राइस था. जिसक बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने धमाकेदार बोली लगाकर उन्हें 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा लिया है.

दिल्ली और पंजाब में हुई जंग

मुकेश कुमार के लिए आईपीएल की नीलामी में दिल्ली के अलावा पंजाब किंग्स ने भी दमखम दिखाया. इन दोनों टीमों के बीच इस खिलाड़ी के लिए जमकर बोली लगी. जिसके बाद दिल्ली ने बाजी मारी और मुकेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1606313803301502979?s=20&t=DJQTSBtHMEqpOq6s_hpd2A

किन हालातों से गुजरे हैं मुकेश

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. मुकेश बचपन से ही क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा जूनूनी थे.बिहार की कोई टीम न होने की वजह से उन्होंने बंगाल के लिए क्रिकेट खेलना चालू किया.

WhatsApp Group Join Now

मुकेश बहुत गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता कोलकाता में टैक्सी चलाते थे. जिसके बाद मुकेश भी वहां चले गए और उन्हें घरेलु क्रिकेट में बांगाल की टीम के लिए खेलने का मौका मिला. जिसके बाद उन्होंने अपने हुनर का परिचय दिया.

मुकेश का शानदार प्रदर्शन

जिसके बाद मुकेश को इंडिया-ए के लिए खेलना का मौका मिला था. जिसके बाद साल 2022 में उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया था लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका.मुकेश ने घरेलु क्रिकेट में साल 2015 में कदम रखा था. उन्होंने 23 टी20 मुकाबलों में 25 विकेट अपने नाम किए है.

Delhi Capitals ने चमकते हुए सितारे को टीम में किया शामिल, पानी की तरह बहा दिया पैसा

Delhi Capitals

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.

खरीदे खिलाड़ी: इशांत शर्मा (50 लाख रुपये), फिल सॉल्ट (2 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (5.5 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (2.4 करोड़ रुपये), रिले रोसौव (4.6 करोड़ रुपये).

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story