Delhi Capitals : महाराष्ट्र में Delhi Capitals की टीम बस पर इस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, टूटा शीशा

 
Delhi Capitals : महाराष्ट्र में Delhi Capitals की टीम बस पर इस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, टूटा शीशा

Delhi Capitals : आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली की टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है, लेकिन वह उनका स्वागत फूल-माला के बजाय पथराव से हुआ है. आईपीएल (IPL) की तैयारी अब जोरो से मुंबई में चल रही है. इस बीच राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मनसे पार्टी (MNS) ने जो कुछ भी किया है, उससे सभी हैरान हो गए हैं।

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कुछ कार्यकर्ताओं ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हिस्सा लेने पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बस पर हमला कर दिया था. इस तरह उम्मीद किसी को नही थी की महाराष्ट्र में इस तरह का हमला हो सकता है. आपको बता दे की आईपीएल में विदेशों से भारी मात्रा में खिलाड़ी भारत आते है.

WhatsApp Group Join Now

यह घटना के बाद कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर 5-6 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है. इसके बाद इस हमले को लेकर अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इनमें एमएनएनएस ट्रांसपोर्ट विंग (MNS Transport Wing) के उपाध्यक्ष प्रशांत गांधी भी शामिल है. इस हमले के बाद भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुक़सान पहुँचा है.

https://twitter.com/ANI/status/1503948587981770753?s=20&t=0WDWFOHj0jAOeoAopqJEqQ

स्थानीय पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 427 के तहत अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. हमले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की लक्ज़री बस का शीशा भी टूट गया है. जिससे बस को काफ़ी नुक़सान हुआ है, जिसके बाद यह शीशा काफ़ी महंगा लगेगा. ट्विटर पर कुछ घटना की तस्वीरों को साझा किया गया है.

इन तस्वीरों में जिस बस पर हमला हुआ उस पर मनसे के पोस्टर लगे भी दिख रहे हैं. बस पार्किंग में खड़ी थी और टीम को अभ्यास स्थल तक ले जाने के लिए तैयार थी. इस हमले के पीछे मनसे के व्यक्ति को कॉन्ट्रैक्ट ना देना बताया जा रहा है.एमएनएनएस कार्यकर्ता (MNS Party Worker) शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2022 : IPL शुरू होने से पहले Lucknow Super Giants की टीम को लगा बड़ा झटका

यह भी देखें: IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://youtu.be/zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story