BWF World Championships 2022 के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव-अर्जुन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बनाई जगह, जानें कैसा रहा मैच

 
BWF World Championships 2022 के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव-अर्जुन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बनाई जगह, जानें कैसा रहा मैच

BWF World Championships 2022: भारत के लिए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का चौथा दिन बेहद खास रहा क्योंकि भारत की दो जोड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जहां पहले ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन (Arjun and Kapila) की जोड़ी ने धमाकेदार मैच को जीतकर हासिल की. अर्जुन और कपिल की गैर वरीय भारतीय जोड़ी को 58 मिनट तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उसने सिंगापुर के टेरी ही और लोह कीन हेन के खिलाफ 18-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की.

अब ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा. कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था.

WhatsApp Group Join Now

BWF World Championships 2022

https://twitter.com/BAI_Media/status/1562634745711697920?s=20&t=zOotJ4kV0dFrQEWJxiTapA

इसके साथ ही पुरुष युगल के एक मैच में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwik and Chirag) ने भी अपना मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सात्विक और चिराग ने डेनमार्क की जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट चक चले मैच में 21-12, 21-10 से हराया.

https://twitter.com/BAI_Media/status/1562704945094152192?s=20&t=zOotJ4kV0dFrQEWJxiTapA

इसके अलावा मेंस सिंगल में भारत के लिए प्रणय ने लक्ष्य सेन को धमाकेदार मैच में हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल आज प्री क्वाटर फाइन के अपने अपने मैच हारकर बाहर हो गए हैं. जबिक राउंड 32 के मैच में हारकर कादंबी श्रीकांत कल बाहर हो गए थे.

ये भी पढ़ें : BWF World Championships: कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन लक्ष्य सेन को एचएस प्रणय ने धमाकेदार मैच में हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

Tags

Share this story