comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeखेलक्या उनादकट की उम्र बनी इंग्लैंड दौरे के लिए नजरंदाज किए जाने की वजह, पूर्व भारतीय गेंदबाज का बड़ा खुलासा

क्या उनादकट की उम्र बनी इंग्लैंड दौरे के लिए नजरंदाज किए जाने की वजह, पूर्व भारतीय गेंदबाज का बड़ा खुलासा

Published Date:

Cricket: सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने जाने से निराशा जाहिर की थी. घरेलु सीजन अच्छा जाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि इस दौरे के लिए शायद उनका भी नाम टीम इंडिया में आ जाएगा. हालांकि चयनकर्ताओं के द्वारा उन्हें नहीं चुने जाने का कारण काफी हैरान करने वाला है.

सिर्फ 29 साल के उनादकट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं के पैरामीटर पर काफी उम्रदराज बताया गया है. जो कि इस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुने जाने का मुख्य कारण बना.

2019-20 रणजी सीजन शानदार रहा था

गौरतलब है कि भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी में उनादकट का प्रदर्शन शानदार रहा था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2019-20 सीज़न में 67 विकेट हासिल किए थे, जो सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक था.

अगर रणजी ट्रॉफी में किए गए प्रदर्शन को सिलेक्शन का मापदंड माना जाता तो सौराष्ट्र के इस गेंदबाज की नाम की चर्चा सबसे पहले की जाती.

इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ टीम में चयन

हालाँकि, रणजी ट्रॉफी में गेंद के साथ सराहनीय प्रदर्शन करने के बावजूद, उनादकट को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया था जो जल्द ही यूके के लिए रवाना होगी.

करसन घावरी ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कभी सौराष्ट्र के कोच रह चुके करसन घावरी ने यह खुलासा किया कि जब उनादकट पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में गेंद से चमके थे, उन्होंने बीसीसीआई के एक चयनकर्ता से बात की, जिन्होंने कहा कि बोर्ड उनके नाम पर भी विचार नहीं करेगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से की बातचीत

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने रणजी ट्रॉफी फाइनल (2019-20) के दौरान एक चयनकर्ता से पूछा कि यदि कोई गेंदबाज 60 से अधिक विकेट लेता है और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अकेले ले जाता है, तो क्या उसे कम से कम भारत ए के लिए नहीं चुना जाना चाहिए.

चयनकर्ता ने मुझसे कहा: ‘कडू भाई, उसे अब भारत के लिए नहीं चुना जाएगा. जब हम 30 खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं तो हम उनके नाम पर विचार तक नहीं करते.’

उम्र उनके मामले को ख़राब कर रही है: चयनकर्ता

मैंने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा और कहा कि उसके इतने विकेट लेने का क्या मतलब है? फिर मुझे बताया गया कि वह पहले से ही 32-33 का है. उम्र उनके मामले को खराब कर रही है. इसने उनके भारत के करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है. ”

चयनकर्ता ने आगे कहा कि “बीसीसीआई ऐसे युवा खिलाड़ी में निवेश करना पसंद करेगा, जिसका करियर 8 से 10 साल पहले हो.

खिलाड़ियों के उम्र को लेकर चयनकर्ता ने कही ये बड़ी बात

चयनकर्ता ने घावरी के सवाल में आगे बताया कि “हमें एक पुराने खिलाड़ी में निवेश क्यों करना चाहिए? हम एक 21, 22 या 23 वर्षीय खिलाड़ी को चुनना पसंद करेंगे यदि वह अच्छा है, तो वह 8-10-12 साल तक भारत की सेवा कर सकता है. अगर हम आज उनादकट को चुनते हैं, तो कितने वह वर्षों तक भारत की सेवा करेगा?

सौराष्ट्र के लिए बैक-टू-बैक रणजी सीज़न में प्रमुख गेंदबाज थे उनद्कट

बता दें कि उनादकट सौराष्ट्र के लिए बैक-टू-बैक रणजी सीज़न में प्रमुख गेंदबाज थे. 2018-19 सीज़न में, उन्होंने 39 विकेट लिए, क्योंकि सौराष्ट्र फाइनल में विदर्भ के खिलाफ हार गया था. अगले सीज़न में, उन्होंने 67 विकेट लेने और सौराष्ट्र को खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने प्रदर्शन को कई पायदान ऊपर कर दिया.

2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद, उनादकट ने अब तक 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें: WTC Final – भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल ड्रा होने पर कौन होगा ट्राफी का विजेता, ICC के पास क्या है विकल्प

Akash Pandey
Akash Pandeyhttps://hindi.thevocalnews.com/
Sports journalist, cricket freak ? analyst, an observer ready to create his own version and style of writing.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

UPSC Interview Questions: किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का...

IPL 2023: किस टीम ने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी, फटाफट जानें

IPL 2023: आईपीएल के सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च...

Solar Car: महज 30 रुपए के खर्च पर चलती है 100 किमी, क्यूट लुक के साथ लोग देख रह गए दंग

Solar Car: भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां उपलब्ध...

Kawasaki Eliminator Cruiser: कावासाकी की इस बाइक ने Royal Enfiled का निकाला दम, जानें कीमत

Kawasaki Eliminator Cruiser: कावासाकी इंडिया की कई बेहतरीन बाइक्स...

Hush Money Case में सुनवाई आज! गिरफ्तार हो सकते हैं Donald Trump, जानें क्या है पूरा मामला

Hush Money Case: अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

Upcoming Cars: जल्द दस्तक देंगी ये शानदार गाड़ियां, Hyundai Creta की उड़ जाएगी नींद, जानें डिटेल्स

Upcoming Cars: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध...

Renault की ये शानदार कार बिगाड़ेगी Hyundai Creta का खेल, बेहतरीन खूबियां बना देंगी दीवाना

Renault India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में...