Dinesh Karthik ने 16 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा, देखें जबरदस्त आंकड़े

 
Dinesh Karthik ने 16 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा, देखें जबरदस्त आंकड़े

Dinesh Karthik: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसी पारी खेली जिसने सबका ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है. इस मैच में दिनेश कार्तिक की ये पारी उस वक्त आई जब टीम के 4 खिलाड़ी आउट हो चुके थे औ टीम मुश्किल हालतों से जूझ रही थी.

इस मैच में 16 साल बाद 37 साल के दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशथक लगाया. कार्तिक ने 27 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 55 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा.दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या मिलकर 65 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 169 तक पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now
Dinesh Karthik ने 16 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा, देखें जबरदस्त आंकड़े
Image Credit-Dinesh Kartik Twitter

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत की थी. जिसके 2 साल बाद 2006 में दिनेश कार्तिक ने टी20 डेब्यू (Debut) किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में ऐसे आतिशी छक्के चौक्के लगाए कि मैदान पर मौजूद सभी दर्शक उनके मुरीद हो गए.

दिनेश कार्तिक ने अपने 16 साल के टी20 करियर में 36 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने 491 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम सिर्फ 1 अर्धशकत ही मौजूद है. इसके अलावा कार्तिक ने 26 टेस्ट और 94 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ सीरीज को भारत 2-2 से बराबर क दिया है.

ये भी पढ़ें : हार्दिक, कार्तिक और आवेश ने बवंडर में उड़ गया अफ्रीका, 82 रनों से मिली करारी हार

Tags

Share this story