FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में सोमवार की देर रात ग्रूप एच में पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच मैच खेला गया. ये मैच शानदार रहा. जहां पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से धूल चटा दी. इसी के साथ स्टार खिलाड़ी और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम ने लगातार जीत दर्ज करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में ब्रूनो फर्नांडीस ने पुर्तगाल के लिए दो धमाकेदार गोल दागकर उरुग्वे में हार का स्वाद चखाया.
इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जिसके बाद से ही ब्रूनो फर्नांडीस के दो धमाकेदार गोल वायरल हो रहे हैं.
ब्रूनो ने दागे दो बेहतरीन गोल
इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इस मैच का दूसरा हाफ जैसे ही शुरू हुए पुर्तगाल ने दिखा दिया की वो क्यों विश्व भर में जानी जीती है. पुर्तगाल के लिए ब्रूनो फर्नांडीस ने मैच के 54वें मिनट में पहला गोल किया. जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी अपना योगदान देना चाहा लेकिन गोल सीधा ब्रूनो फर्नांडीस के खाते में गया.
पेनल्टी शुटआउट का उठाया फायदा
इस मैच में पुर्तगाल के साथ किस्मत भी नजर आई. और मैच के 93वें मिनट में पुर्तगाल को पेनल्टी शुटआउट मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए ब्रूनो फर्नांडीस ने गोल दाग दिया. इसके साथ ही पुर्तगाल की टीम 2-0 से आगे हो गई और अंत में उसे एक धमाकेदार जीत मिली.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो