धो डाला ना.. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की पाकिस्तानी शूरमाओं की सॉलिड कुटाई, गगनचुंबी छक्के ठोक जीत दिलाई

 
धो डाला ना.. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की पाकिस्तानी शूरमाओं की सॉलिड कुटाई, गगनचुंबी छक्के ठोक जीत दिलाई

PAK vs ENG 6th T20: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच खेली जा रही 7 मैचों की टी20 सीरीज के छठवें मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड पर 8 विकेटों से धूल चटा दी है. इसी के साथ 7 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-3 की बराबरी कर ली है. इस जीत के हीरो इंग्लैंड के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) रहे. उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबीज से इंग्लैंड को जीत दिला दी.

साल्ट ने दिखाया दम

फिल साल्ट ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. साल्ट इंग्लैंड के लिए पारी की शुरूआत करने आए और मैच के अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे. उन्होंने मैदान के चारो ओर गगनचुंबी शॉट लगाए. साल्ट की आंधी में पाकिस्तानी गेंदबाज उड़ते हुए नजर आए. साल्ट ने 19 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. साल्ट का ये अर्धशतक इंग्लैंड के लिए सबसे तेज तीसरा अर्धशतक रहा. सॉल्ट से एक से एक बेहतरीन शॉट का प्रदर्शन किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/bet365/status/1575892750683492352?s=20&t=mc4H8Vz4mX0thcuXptDj4g

साल्ट ने 41 गेंदों में 212.20 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 87 रन जड़कर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े. साल्ट के इस कोहराम ने पाकिस्तानी गेंदबाजाजों की नींद उड़ा दी है.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1576072885248356353?s=20&t=mc4H8Vz4mX0thcuXptDj4g

इस मैच से पहले फ्लॉफ रहे साल्ट

फिल साल्ट ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए हैं. 26 साल के इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी ने अभ तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 9 टी 20 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 6 पाकिस्तान के खिलाफ इसी सीरीज में खेले हैं. उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3, 8, 8, 30 और 10 का ही स्कोर बनाया था. अब इस मैच में साल्ट की पॉवर हिटिंग ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.

इन बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम

इस मैच में साल्ट के अलावा पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने भी की. एलेक्स हेल्स 12 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मलान ने भी 5 चौकों के साथ 26 रनों की पारी खेली.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम के 87 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 के नुकसान पर 169 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंट ने साल्ट के 88 रनों की मदद से 14.3 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कूटाई हुई.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story