Hardik Pandya: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए 18 नवंबर से उतरने वाली है. हार्दिक के कंधों पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की पूरी जिम्मेदारी होगी. हार्दिक के उपर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने की जिम्मेदारी रहने वाली है. हार्दिक पहले भी आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (India) का दो टी20 मैचों में कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में हार्दिक के टीम को ज्यादा उम्मीद हैं. तो आइए हम हार्दिक के पिछले 5 मैचों के बारे में आपको बताते हैं.
गेंद और बल्ले से दिखा हार्दिक का जलवा
हार्दिक ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए खेला है. हार्दिक इस दौरान बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. हार्दिक बल्ले से केवल पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ ही रंग में नजर आए. इसके अलावा हार्दिक गेंद से भी कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं.
- पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने बल्ले से मुश्किल वक्त में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके अलावा हार्दिक ने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे. इस मैच में हार्दिक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक गेंद से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 4 ओवर में 29 रन देकर 1 ही विकेट चटका पाए.
- तीसरी बार बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ भी रन नहीं बना पाए और 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. गेंद से इस मैच में हार्दिक ने जलावा दिखाया और मुश्किल वक्त पर टीम के लिए विकेट चटकाए. हार्दिक ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में भी नहीं चला और 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में हार्दिक ने 3 ओवर डाले और 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक का अंतिम मैच शानदार रहा. इस मैच में हार्दिक ने बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक बनाया. हार्दिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के के साथ 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 रन बनाए. हार्दिक का सिक्का इस मैच में गेंद के साथ नहीं चला और वो 3 ओवर में 34 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए.

टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन
दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई
तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर
ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल
शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो