- विज्ञापन -
Home खेल Roman Reigns ने सांप की तरह कुचला ड्रयू मैकइंटायर का मुंह, देखें...

Roman Reigns ने सांप की तरह कुचला ड्रयू मैकइंटायर का मुंह, देखें ये खौफनाक वीडियो

Roman Reigns
- विज्ञापन -

Roman Reigns : अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Roman Reigns)  फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के एपिसोड में सैगमेंनट चल रहा था कि तभी वहां पर ड्रयू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की एंट्री हुई. जहां उन दोनों के बीच पहले बातें देखने को मिलीं फिर इसके बाद दोनों के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

इस वीडियो में आप रिंग के अंदर रोमन रैंस को देख सकते हैं औ रोमन के पास खड़े होकर उनसे बात करते हुए ड्रयू मैकइंटायर को भी देख सकते हैं. रोमन ने कहा कि ड्रयू मैकइंटायर सिर्फ झूठ ही बोलते हैं और साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह उनके लेवल के काफी नीचे है.

- विज्ञापन -

रोमन की बात सुनकर वहां ड्रयू मैकइंटायर आ गए जिसके बाद मैकइंटायर ने रोमन से कहा कि वह अब हीरो नहीं है और अब वह चैंपियन भी नहीं रहने वाले हैं. रोमन जल्द ही तुम्हारा घमंड टूट जाएंगा. तुमको जो भी सफलता मिली है वो सिर्फ पॉल हेमैन और द उसोस की वजह से ही मिली है. इनके बिना तुम कुछ भी नहीं हो.

मैकइंटायर ने रैंस को लड़ने के लिए चुनौती दी और फिर दोनों के बीच में ब्रॉल शुरू हो गया. रोमन ने मैकइंटायर पर घातक हमला कर दिया. जिसके बाद मैकइंटायर ने रोमन को क्लेमोर किक लगाने वाले थे लेकिन तब ही सैमी जेन बीच में आ गए और रिंग का महौल और दिलचस्प हो गया. अंत में रोमन ने मैकइंटायर को सुपरमैन पंच लगा दिया. जिसके के बाद रोमन मैकइंटायर को स्पीयर लगाने जा रहे थे, तब ही स्कॉटिश वॉरियर ने उन पर क्लेमोर किक लगा दी.

Roman Reigns

ये भी पढ़ें : Roman Reigns ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान, जानें ये धमाकेदार रिकॉर्ड

- विज्ञापन -