IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20I मैच में अपनी स्पिन से ऐसा धमाल मचाया कि उनके आगे साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज चारो खाने चित हो गए. इस मैच में चहल ने धारधार गेंदबाजी अफ्रीकाई टीम की कमर तोड़ दी.
युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका का इकनॉमी 5.00 का रहा. चहल ने रासी वान डेर डुसेन (1), ड्वेन प्रिटोरियस (20) और हेनरिक क्लासेन (29) को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पवेलियन की राह दिखाई.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद चहल ने अपने मैच विनिंग परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने पिछले मुकाबलों में काफी तेज गेंदबाजी की थी. इस मैच में मैंने स्पिन करने और गेंद को डिप कराने पर जोर दिया. मैंने टर्न कराने की कोशिश की और गेंद धीमा डाला.
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 180 रनों का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया ने 48 रनों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज को 2-1 कर दिया है.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: इंडिया के आगे निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका की हार