{"vars":{"id": "109282:4689"}}

बेसब्र SKY! कैमरे में कैद हुई भारतीय स्टार की अजीबो-गरीब हरकत, कहा लाओ लाओ.. जल्दी दो..

 

Suryakumar Yadav: भारत के स्टार और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आज कल अपने बल्ले से रन नहीं बल्कि आग उगल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का सामना करना आज कल विश्व के किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है. सूर्यकुमार यादव काफी समय से लगातार रन बनाते जा रहे हैं. उनके क्रीज पर आते ही मानो रनों का तूफान सा आ जाता है. जिसमें विरोधी गेंदबाज बह जाते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने ऐसा ही धमाका विश्व कप में 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में किया. सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ तेजी से रन बनाकर टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया. सूर्या इस मैच में तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत (Team India) ने बहुत धीमी शुरूआत की थी. उन्होनें पहली ही गेंद से अपने इरादे जता दिए. उन्होंने 5वें गेयर में बैटिंग करते हुए इनिंग्स को ऐसी गति दी कि उन्होंने 25 गेंदों में अपना 50 पूरा कर लिया.

सूर्या की दिखी जबरदस्त बेताबी

जिसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सूर्या मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए जब घोषणा हुई कि सूर्या प्‍लेयर ऑफ द मैच हैं. तो प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड फैन से लेत वक्त सूर्या ने कहा, ‘लाओ भैया दे दो.’ सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके फैंस काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं.

अब अवॉर्ड लेने की सूर्या की ये बेताबी देखते ही बनाती है. पिछले कुछ समय में सूर्या लगभग हर दूसरे मैच में अर्धशतक ठोक देते हैं. जिसके बाद उनके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड एक सामान्य सी बात हो गई है. इस समय सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूनियां के नंबर 2 बल्लेबाज हैं. सूर्या जल्दी ही पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा जमा सकते हैं.

https://twitter.com/Vaishnaviiyer14/status/1585579369619083265?s=20&t=F0XVuORcJQEebnXSSrFRQA

सूर्या ने 25 में जड़ा 50

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदो पर ही 50 रन बना दिए. सूर्या ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन की विस्फोटक पारी खेली. इसके साथ ही सूर्या को अपने आतिशी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

https://twitter.com/BCCI/status/1585584724944162816?s=20&t=VP0U6EDIMLICe8qEjcDQ1Q

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की टीम को 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video