पृथ्वी का तूफान! ठोक डाले 9 गगनचुंबी छक्के, 19 में पचासा तो 46 में जड़ दिया सौ.. देखें वीडियो

 
पृथ्वी का तूफान! ठोक डाले 9 गगनचुंबी छक्के, 19 में पचासा तो 46 में जड़ दिया सौ.. देखें वीडियो

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: जहां एक ओर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई है. तो वहीं दूसरी ओर भारत की सरजमीं पर सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) ट्राफी खेली जा रही है. जहां पर भारत के युवा बल्लेबाजों का आतिशी खेल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है.

पृथ्वी ने बल्ले से किया धमाका

भारत के सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत का सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट है. जहां पर मुंबई और असम के बीच एक मैच में दर्शकों को आतिशी पारी देखने को मिली. इस मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से जमकर आग उगली. पृथ्वी ने 46 गेंद में सेंचुरी ठोक दी. पृथ्वी 61 बॉल में खेली गई 134 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में शॉ ने 13 चौके और 9 चौके ठोके. शॉ ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Harshtweetz1/status/1580817649604300800?s=20&t=UFKgx4r_CEAIHzCgkxRX4Q

मैच का पूरा हाल

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉ की इस पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए. जिसके जबाव में असम की टीम 19.3 ओवर में 169 रनों पर आउट हो गई. इसी के साथ मुंबई ने ये मैच 61 रनों से जीत लिया. मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पृथ्वी का प्रदर्शन

  • 5 टेस्ट मैच: 339 रन
  • 6 वनडे मैच: 189 रन
  • 1 टी-20 मैच: 00 रन
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1580809629004869632?s=20&t=suaf9RZcPFr0xO1kl3m9eQ

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में पृथ्वी का अब तक का प्रदर्शन

  • मिजोरम VS 34 गेंदों पर 55 नाबाद
  • मध्यप्रदेश VS 12 गेंदों पर 29 रन
  • असम VS 61 गेंदों पर 134 रन

ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO

Tags

Share this story