ECB ने मुनाफा देखते हुए चली चाल, BCCI ने दे दिया पाकिस्तान को करारा जबाव..

 
ECB ने मुनाफा देखते हुए चली चाल, BCCI ने दे दिया पाकिस्तान को करारा जबाव..

BCCI: भारत काफी लंबे समय से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा है. भारत सिर्फ मल्टी इवेंट में ही पाकिस्तान की टीम से मैच खेलता है. भारतीय टीम को 15 साल हो गई है पाकिस्तानी टीम के साथ कोई टेस्ट मैच खेले हुए. इसी को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक अनोखी पहल की है. ईसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक ऑफर दिया है. ईसीबी ने कहा है कि अगर दोनों देशों की आपस में क्रिकेट खेलने पर रजामंदी हो तो वो तीन मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड में आयोजित करा सकते हैं.

ECB के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने दिया ऑफर

आपको बता दें कि ब्रिटिश दैनिक ‘टेलीग्राफ’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी (ECB)के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच चल रही मौजूदा टी-20 श्रृंखला के दौरान पीसीबी (PCB) के साथ बातचीत करते हुए उन्हें ये ऑफर दिया था. आप चाहें तो आने वाले समय में आप इंग्लैंड के मैदानों पर द्विपक्षीय सीरीज खेल सकते हैं. ईसीबी को इन मैचों से तगड़ा मुनाफा होगा इसलिए ये पेशकश दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricketpakcompk/status/1574767846894313472?s=20&t=rM1R8_LfO18exu8ZIio-EA

बीसीसीआई ने ठुकरा दिया ईसीबी का प्रस्ताव

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से गोपनीय शर्तों के साथ बात करते हुए कहा कि ईसीबी ने भारत-पाक श्रृंखला को लेकर पीसीबी से बात की है. ये कुछ अटपटा लग रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि सरकार करेगी. अधिकारी ने आगे कहा कि अगले कुछ वर्षों तक ऐसी कोई संभावना नहीं है.

श्रीलंका टीम पर हमला बना रूकावट

भारत और पाकिस्तान ने दरअसल अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज 2007 में खेली थी. जिसके बाद से कोई एक-दूसरे के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. आपको बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान के अंदर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में श्रीलंका के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को गोलियां लगीं और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद से ही दूसरे देशों ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था.

पाकिस्तान नहीं आया बाज

इसके बात भी पाकिस्तान समय समय पर इंडिया पर प्रहार करता रहा. चाहे वो राजनीति का क्षेत्र हो या सरहद का. पाकिस्तान और भारत के बीच अभी रिश्ते तनावपूर्ण हैं. जिसके चलते अभी पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला मुश्किल है. चाहे वह स्वदेश में खेली जाए या विदेश में या फिर किसी तटस्थ स्थल पर.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA 1st T20: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कैसी खेलेगी पिच और क्या कहता है मौसम का मिजाज ? जानें

Tags

Share this story