ENG vs AFG: वाह क्या गेंद है! करन ने अफगानी बल्लेबाजों को हवा में झूलया झूला, धड़ाधड़ चटकाए 5 विकेट, देखें वीडियो

 
ENG vs AFG: वाह क्या गेंद है! करन ने अफगानी बल्लेबाजों को हवा में झूलया झूला, धड़ाधड़ चटकाए 5 विकेट, देखें वीडियो

ENG vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड का दूसरा मैच आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई है. अब इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 113 रनों की जरूरत हैं.

अफगानिस्तान की पारी - 112

इस मैच में अफगानिस्त की शुरूआता खराब रही और सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई 7 और रहमानुल्ला गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम संभल ही नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी.

WhatsApp Group Join Now

इब्राहिम जादरान (32) , उस्मान गनी (30), नजीबुल्लाह जादरान (13), मोहम्मद नबी (3), अजमतुल्लाह ओमरजई (8), राशिद खान (0), मुजीब उर रहमान (0), फरीद अहमद मलिक (0), फजलहक फारूकी (0) के स्कोर पर आउट हुए.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने झटके. उन्होंने 3.4 ओवर में 2.73 की इकनॉमी के साथ 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मार्क वुड और वेन स्ट्रोक्स ने भी 2-21 विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें

इंग्लैंड

  • जोस बटलर (कप्तान)
  • मोईन अली
  • एलेक्स हैल्स
  • हैरी ब्रुक
  • सैम करन
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • डेविड मालन
  • आदिल राशिद
  • बेन स्टोक्स
  • क्रिस वोक्स
  • मार्क वुड

अफगानिस्तान

  • मोहम्मद नबी (कप्तान)
  • नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान)
  • रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई
  • फरीद अहमद मलिक
  • फजलहक फारूकी
  • हजरतुल्लाह जजई
  • इब्राहिम जादरान
  • मुजीब उर रहमान
  • राशिद खान
  • उस्मान गनी

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story