{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ENG vs AUS: आज मेलबर्न में कंगारुओं से टकरायेगी इंग्लिश टीम, जानें पिच रिपोर्ट,मौसम और प्लेइंग 11 संबंधी डिटेल

 

ENG vs AUS: टी20 विश्वकप के 26वें मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. इंग्लैंड के पास ये मैच जीतकर आयरलैंड के खिलाफ निराशाजनक हार भुलाने की मौका होगा और सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न की पिच अभी तक गेंदबाजों के लिए मददगार रही है लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल नजर आया है. पिच स्लो हो जाती है बल्ले पर गेंद नहीं आती है और ग्राउंड के बाउंड्री बड़े होने की वजह से गेंदबाज और प्रभावी हो जाते हैं. मेलबर्न की पिच पर 160 का स्कोर अच्छा टोटल माना जाता है. शुक्रवार को दिन में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में इंद्रदेव इस महामुकाबले में खलल भी डाल सकते हैं.

ENG vs AUS मैच डिटेल्स

  • तारीख – 28 अक्टूबर
  • समय – 1:30 pm IST
  • टॉस – 1:00 pm IST
  • स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का अब तक का सफर

ऑस्ट्रेलिया का ये तीसरा मैच है, पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया था। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। आरोन फिंच अच्छी लय में दिखे हैं, हालांकि उनकी पारी धीमी रही थी।

इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं, 1 जीता है और दूसरे में आयरलैंड के हाथों हार मिली है। इस मैच में बटलर शून्य पर आउट हुए थे लेकिन जितने बड़े वह प्लेयर हैं उन्हें इस बार हमने अपनी ड्रीम11 में महत्वपूर्ण जगह दी है। बटलर अच्छी वापसी करने का दमखम रखते हैं।

AUS vs ENG की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया:

  • आरोन फिंच (कप्तान)
  • डेविड वार्नर
  • मिचेल मार्श
  • ग्लेंन मैक्सवेल
  • मार्कस स्टोइनिस
  • टिम डेविड
  • मैथ्यू वेड (विकेट कीपर)
  • पेट कमिंस
  • मिचेल स्टार्क
  • एडम जाम्पा
  • जोश हेजलवुड

इंग्लैंड:

CREDIT- Twitter

जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर)

अलेक्स हेल्स

डेविड मलान

बेन स्टोक्स

हैरी ब्रूक

लियाम लिविंगस्टोन

मोईन अली

सैम करन

क्रिस वोक्स

आदिल राशिद

मार्क वुड

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video