Stuart Broad ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के बने दूसरे तेज गेंदबाज, देखें वीडियो

 
Stuart Broad ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के बने दूसरे तेज गेंदबाज, देखें वीडियो

Stuart Broad: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने लॉर्ड्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं. ब्रॉड की इस तूफानी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और वीडियो में जमकर लाइक और कमेंट आ रहे हैं. इस वीडियो में ब्रॉड बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो गुरुवार से इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच का है जहां मैच के पहले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए 17 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटक डाले हैं.

ब्रॉड ने चटकाए 5 विकेट

ब्रॉड ने इस मैच में आयरलैंज की कमर तोड़ दी. उन्होंने आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को 0, पीजे मूर 0, हैरी टेक्टर को 0, जेम्स मैकुलम को 36 और मार्क अडायर को 14 रन पर पवेलियन की रहा दिखा दी. ब्रॉड की इस खतरनाक गेंदबाजी के बाद आयरलैंड की पूरी टीम टीम 56.2 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1664217853938094085?s=20

इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ब्रॉड ने 10 साल बाद लॉर्ड्स में अपने नाम एक बड़ा कारनामा कर लिया है. लॉर्ड्स में ब्रॉड का ये तीसरा 5 विकेट हॉल है. 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ब्रॉड 5 विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं. अब करीब 10 साल बाद लॉर्ड्स में ब्रॉड ने फिर से 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब ब्रॉड लॉर्ड्स में विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वो 27 मैचों की 52 ईनिंग में 107 विकेट हासिल कर चुके हैं.

https://twitter.com/englandcricket/status/1664291054185480193?s=20

इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. वो 162 मैचों की 298 ईनिंग में 581 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story