ENG vs NZ: सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रुट का एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो में जो रुट कुए ऐसा करतब करते हुए नजर आ रहे हैं. जो भारतीय फैंस को टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की याद दिला रहा है. सूर्या अक्सर अपने अजीबो-गरीब शॉट्स के जरिए मैदान पर चौके-छक्के जड़ते हुए तबाही मचाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में रुट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का है. जहां पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
इंग्लैंड को लगे शुरूआत झटके
आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में ये टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां अब तक इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके हैं. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट का एक नया रुप दिखा रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाला मैच अवतार दिखा दिया है. जहां वो सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं.
जो रुट बने सूर्या
इस मैच में जो रुट ने 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर निल वेगनर को एक शॉट मारा जो चर्चाओं का विषय बन गया है. रूट को वेगनर ने यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली जिसपर उन्होंने गोल घुमते हुए बल्ले का चेहरा खोलकर पीछे की दिशा में एक स्वीप शॉट मारा. रुट के इस वीडियो को देख फैंस को सूर्या की याद आ गई.
इस मैच में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 48 रन नें 5 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड
टॉम लैथम
डेवोन कॉनवे
केन विलियमसन
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिशेल
टॉम ब्लंडेल (wk)
माइकल ब्रेसवेल
स्कॉट कुगलेइजन
टिम साउदी (c)
नील वैगनर
ब्लेयर टिकनर
इंग्लैंड
बेन डकेट
ज़क क्रॉली
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स (C)
बेन फोक्स (WK)
ओली रॉबिन्सन
स्टुअर्ट ब्रॉड
जैक लीच
जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो