ENG vs NZ: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद इन खिलाड़ी के साथ भी किस्मत ने खेला गंदा खेल, देखें वीडियो

 
ENG vs NZ: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद इन खिलाड़ी के साथ भी किस्मत ने खेला गंदा खेल, देखें वीडियो

ENG vs NZ: क्रिकेट के मैदान पर कभी कभी किस्मत ऐसा खेल दिखाती है. जिसके आगे अच्छे से अच्छा खिलाड़ी भी सिर झुका देता है. ऐसे ही कुछ नजारे हाल ही में हमें देखे को मिले हैं. जहां किस्मत ने भारतीय महिला टीम से टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलने का मौका छीन लिया. तो वहीं अब न्यूजीलैंड की टीम के साथ ऐसा गंदा खेल खेला है. जिसके चलते अब टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी है. बात यहीं तक नहीं रूकती है. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अहम मौकों पर खिलाड़ियों को किस्मत धोखा देती हुई नजर आती है. जिसके कई नमूना हमारे सामने आज मौजूद हैं. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही हैरतअंगेज घटनाओं के बारे में बताने वाले हैं.

माइकल ब्रेसवेल का साथ किस्मत का खेल

न्यूजीलैंड और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे मैच में किवी टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी वो रन लेने के लिए दौड़ वहीं डीप मिडविकेट की ओर खड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम के कीपर बेन फोक्स को थ्रो किया. ये रन आमूमन आसानी से पूरा होता है. लेकिन माइकल ब्रेसवेल का किस्मत ने साथ नहीं दिया.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान माइकल ब्रेसवेल को लगा कि वो क्रीज में आराम से पहुंच गए हैं. उसी दौरान बेन फोक्स आराम से खड़े थे. वीडियो को देख लग भी नहीं रहा कि वो गेंद को पकड़कर स्टंप पर मारेंगे. लेकिन उन्होंने स्टंप पर बॉल लगा दी. जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल क्रीज में तो पहुंच चुके थे. लेकिन उनका बल्ला और फैर दोनों हवा में थे. जिसके चलते थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इस मैच में उनका आउट होना टीम को काफी ज्यादा खेलगा.

https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1630062971207700480?s=20

आपको बता दें कि ऐसा ही कुछ खेल किस्मत ने भारत की महिला टीम की कप्तान हमनप्रीत कौर के साथ आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था. जहां उनके एक विकेट के चलते भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हार मिली. जिसके चलते सभी भारतवासियों का दिल टूट गया था.

हरमनप्रीत कौर के साथ भी किस्मत का खेल

इस मैच में 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का भाग्य ने साथ छोड़ दिया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला विकेट पर रन लेते समय अटक गया और आगे नहीं बढ़ा, जिसके चलते वो रन आउट हो गईं. कप्तान के आउट होते ही टीम इंडिया इस मैच में वापसी भी नहीं कर पाई और हार गई.

हरमनप्रीत कौर आराम से रन ले रही थीं. उन्हें पता था कि ये रन आसानी से पूरा हो जाएगा. लेकिन किस्मत के आगे कब किसकी चली है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर को भी किस्मत ने दगा दे दी. वो इतने गुस्से में पवेलियन लौटी जिसे देख पूरा देख उनकी इस दुर्दशा पर मायूस नजर आया.

सचिन के साथ ही हुआ था हादसा

ऐसा ही एक रन आउट तब देखने को मिला था. जब पाकिस्ता और इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रीज पर बल्लेबाजी करत रहे थे. तब वो 279 रन पर खेल रहे थे. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम की गेंद को लेग साइड में खेलकर तीन रन लेने की कोशिश की. जहां उनका किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर लगने से पहले क्रीज में नहीं आ पाए. ये मैच 1999 का है. इसमें भी दुर्भाग्यपूरण रन आउट की एक कहाली छिपी हुई है.

https://twitter.com/Zohaib1981/status/1627187732689608707?s=20

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story