ENG VS NZ: हवा में उड़कर फील्डर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो ने मचाया तहलका

 
ENG VS NZ: हवा में उड़कर फील्डर ने पकड़ा  हैरतअंगेज कैच, वीडियो ने मचाया तहलका

ENG VS NZ: शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में एक हैरतअंगेज कैच ने खलबली मचा दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को क्रिकेट लवर्स के द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है और फैंस लाइक और कमेंट के जरिए जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. तो आइए आपको भी इस बेहतरीन कैच के बारे में बताते हैं.

इस वीडियो में आप इग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान टॉम लैथम को गेंदाबाजी करते हुए देख सकते हैं. एंडरसन पारी का 20वां ओवर डाला रहे थे और तभी मैदान पर दर्शकों एक बेहतरीन दृश्य देखने को मिला.

इस ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम लैथम ने कवर की ओर से चौका कूटना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर मैटी पॉट्स ने शानदार डाइव लगाकर लैथम का कैच पकड़ लिया. मैटी की इस शानदार फील्डिंग को देख फैंस पागल हो गए. टॉम लैथम ने 60 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/englandcricket/status/1535226681329213440?s=20&t=X-expNZKEnID5IOEsJgyfQ

इस सीरीज के पहले टेस्ट में मात खाने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत की. इस मैच में एक समय सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान टॉम लैथम ने विल यंग के साथ मिलकर 20वें ओवर तक 84 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 318 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : इमाम की बौखलाहट: जमीन में बल्ला मार उड़ाई धूल, हट.. कहकर निकाली बाबर पर भड़ास, देखें वीडियो

Tags

Share this story