{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ENG vs NZ: सूर्या की कॉपी कर रूट ने लगाई आग, सिर झुकाकर जड़ दिया आसमान चीरता शॉट, देखें वीडियो

 

ENG vs NZ: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रुट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं. ये वीडियो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का है. जहां आज इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस वीडियो में जो रुट कुए ऐसा करतब करते हुए नजर आ रहे हैं. जो भारतीय फैंस को टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की याद दिला रहा है. सूर्या अक्सर अपने अजीबो-गरीब शॉट्स के जरिए मैदान पर चौके-छक्के जड़ते हुए तबाही मचाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में रुट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रूट ने लगाया हैरतअंगेज शॉट

इस मैच में जो रूट ने एक धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 153 रन की पारी खेली है. अपनी इस पारी में रूट ने 10 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए हैं. उनकी इस पारी की तारीफ चारों ओर हो रही है. इस पारी का रूट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो सूया की तरह शॉट् लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये वीडियो पारी के 82वें ओवर का है. जिसकी दूसरी गेंद पर रूट ऑफ साइड में हटकर सिर झुकाते हुए विकेटकीपर के उपर से शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद बॉल सीधा बाउंड्री लाइन से सीधा पहले गिरती हुई नजर आ रही है. इस शॉट से रूट को चौका हासिल होता है. कमेंटेटर इसे दिलस्कूप शॉट से कंपेयर कर रहे हैं.

https://twitter.com/btsportcricket/status/1629253874228903937?s=20

मैच का पूरा हाल

पहला दिन - इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 315 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट 9, ज़क क्रॉली 2, ओली पोप 10 बनाक आउट हो गए. इस समय इंग्लैंड के लिए जो रूट 101 और हैरी ब्रूक 184 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं न्यूजीलैंड की लिए मैट हेनरी ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट हासिल किया है.

दूसरा दिन - इस मैच के दूसरे दिन जो रूट ने 101 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. उन्होने 153 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रनों पर पारी घोषित कर दी. जिसके जबाव में 138 रनों पर न्यूजीलैंड की टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसें में अब न्यूजीलैंड की टीम पर फॉलोआन का खतरा भी मंडरा रहा है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड

बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन फोक्स (विकेटकीपर)
ओली रॉबिन्सन
स्टुअर्ट ब्रॉड
जैक लीच
जेम्स एंडरसन

न्यूजीलैंड

टिम साउथी (कप्तान)
टॉम लैथम
डेवोन कॉनवे
केन विलियमसन
विल यंग
हेनरी निकोल्स
डेरिल मिशेल
टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)
माइकल ब्रेसवेल
मैट हेनरी
नील वैगनर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो