{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ENG-W vs SA-W: इंग्लैड और साउथ अफ्रीका की दूसरे सेमीफाइनल में आज होगी टक्कर, जानें पिच का हाल

 

इंग्लैड और साउथ अफ्रीका (ENG-W vs SA-W) के बीच आज यानी शुक्रवार, 24 फरवरी को आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच न्यूलैंड्स, कैपटाउन साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला है. ये सेमीफाइनल मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. इस मैच में जहां इंग्लैडं अपने दमखम के साथ उतरने वाली है. इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पिछले मैच में 213 रन का विशाल स्कोर बनाया था. तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था.

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्याद मददगार साबित होती है. यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाल होता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है. जिससे बल्लेबाजों का काफी ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी से भारत की बल्लेबाजी का मुकाबला होता हुआ नजर आएगा. स मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 154 रन हैं. जबिक दूसरी पारी का एवरेज स्करो 145 रन हैं.

इसके अलावा बीच के ओवर्स में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ये पिच दूसरी पारी में टूट तब स्पिनर कारगर साबित होते हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. ऐसे में इस पिच पर हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. ये देखने लायक बात होगी.

https://twitter.com/ICC/status/1628859638128025600?s=20

इंग्लैड और साउथ अफ्रीका का हाल

इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप A से सभी मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ टॉप किया है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों जीतकर 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप B में टॉप पर रही है. ऐसे में ये मैच भी काफी ज्यादा धमाकेदार रहने वाला है. ये मैच 24 फरवरी 2023 को खेला जाने वाला है.

इंग्लैड और साउथ अफ्रीका का दल

इंग्लैंड

हीथर नाइट (c), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट

दक्षिण अफ्रीका

एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.

ये भी पढ़ें: ICC Women’s T20 World Cup 2023- 6 फरवरी से शुरू होंगे वार्म अप मैच, जानें टाइमिंग सहित पूरा शेड्यूल