ENG-W vs SA-W: इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने दी मात, अब फाइनल में करेगी ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ

 
ENG-W vs SA-W: इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने दी मात, अब फाइनल में करेगी ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ

ENG-W vs SA-W: आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लैड और साउथ अफ्रीका (ENG-W vs SA-W) के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड की टीम को 6 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. साउथ अफ्रीका से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकती और 6 रन से मैच हार कई. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

इंग्लैंड की पारी - 158/8

इस मैच नॉकआउट मैच में डेनी वॉयट और सोफिया डंकले पारी की शुरूआत करने के लिए आई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 53 रन जोड़े. इंग्लैंड को पहला झटका सोफिया डंकले के रूप में लगा. डंकले 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर आईं एलिस कैप्सी शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद नैट सिवर ब्रंट और कप्तान हीथर नाइट ने एक बड़ी साझेदारी कर टीम को गेम में बनाए रखा. इस मैच में नैट सिवर ब्रंट ने 34 गेंदों में 5 चौकों के साथ 40 रन बनाए. इसके बाद एमी जोंस 2, सोफी एक्लस्टोन 1, कैथरीन ब्रंट 0 रन बनाकरआउट हो गईं.

तो वहीं हीथर ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इसके बाद इंग्लैंड की टीम को एक के बाद एक झटके लगे. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए आयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. खाका के अलावा शबनीम इस्माइल ने भी 2 विकेट लिए. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 6 रनों से मैच जीत लिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी.

https://twitter.com/ICC/status/1629152439642324997?s=20

साउथ अफ्रीका की पारी - 164/4

साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में पारी की शुरूआत लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने की. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने पारी की शुरूआत से ही आक्रामक रूख दिखा. इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. इससे इंग्लैंड की टीम शुरूआत में विकेट तक नहीं ले पाई.

सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

इस मैच में लौरा वॉल्वार्ट ने 44 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 53 रन की आतिशी पारी खेली. वो 14वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुईं. इसके साथ ही ताजमिन ब्रिट्स ने भी धमाकेदार पारी खेली. उन्होनें 55 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

https://twitter.com/ICC/status/1629117809660686336?s=20

इन दोनों के अलावा मैरिजाने काप ने 23 रन की नाबाद पारी खेली. तो वहीं च्लोए ट्रायॉन ने 3, नाडिने डि क्लर्क ने 0 और कप्तान सुने लूज ने 3 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए , सोफी एक्लस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैड और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

इंग्लैंड – डेनी वॉयट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नैट सिवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), सोफी एक्लस्टोन, कैथरीन ब्रंट, चार्ली डीन, साराह ग्लेन, लॉरेन बेल.

साउथ अफ्रीका – लौरा वॉल्वार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मैरिजाने काप, सुने लूज (कप्तान) च्लोए ट्रायॉन, नाडिने डि क्लर्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

ये भी पढ़ें: ICC Women’s T20 World Cup 2023- 6 फरवरी से शुरू होंगे वार्म अप मैच, जानें टाइमिंग सहित पूरा शेड्यूल

Tags

Share this story