{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ben Stokes के संन्यास पर भावुक हुए कप्तान Jos Buttler, कही दिल चीर देने वाली बात, जिसे सुन फैंस भी हुए हैरान

 

Ben Stokes : इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिस पर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने उनकी जमकर तारीफ की है. जोस बटलर ने कहा, "हम उन्हें वनडे क्रिकेट में हमेशा मिस करेंगे. दुख की बात है कि बेन अब खेल के इस रूप में उपलब्ध नहीं है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट से उनका जाना और टेस्ट क्रिकेट में उनका खेलते रहना इंग्लैंड की जीत होगी."

इस स्टार ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी और 105 मैचों के एकदिवसीय मैच खेला. इस मैच में उन्होंने पांच रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान छोड़ने के बाद उन्हें टीम और फैंस द्वारा शानदार सम्मान दिया गया. स्टोक्सक ने 105 मैचों में 2,924 रन बनाए. जिसमें तीन शतक शामिल थे और साथ ही 74 विकेट भी लिए.

हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर स्टोक्स ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्विटर पर ऐलान किया कि मंगलवार को डरहम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच उनके वनडे करियर का अंतिम मैच होगा. बेन स्टोक्स द्वारा संन्यास का ऐलान करने के बाद क्रिकेट जगत में मानो भूचाल सा आ गया क्योंकि अभी उन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे टीम में खेलते हुए देखा गया था.स्टोक्स ने 104 वनडे में 74 विकेट लेने के साथ 2919 रन बनाए हैं.

Ben Stokes

 क्रिकेट जगत के लिए 18 जुलाई 2022 का दिन हैरान कर देने वाला था. इस दिन एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खबर ने सभी क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया है. इन तीन खिलाड़ियों में से एक नाम तो बेन स्टोक्स का था दूसरा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडर सिमंस और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन का था.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli पर जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे सेलेक्टर्स, T20 WC के मद्देनजर होगा ये काम