Hardik Pandya की गेंद और बल्ले से निकली आग में झुलसा इंग्लैंड, जरूर देखें ये फायरिंग वीडियो

 
Hardik Pandya की गेंद और बल्ले से निकली आग में झुलसा इंग्लैंड, जरूर देखें ये फायरिंग वीडियो

Hardik Pandya : तीसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने में टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा. हार्दिक ने पहले गेंद से इंग्लैंड की टीम पर कहर बरपाया और फिर बल्ले से इंग्लैंड का खत्मा कर डाला. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या ने 100 रन बनाए और 6 विकेट भी चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज (Player of The Series) चुना गया है.

इस मैच में हार्दिक तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया हार की कगार पर थी. हार्दिक के आने तक टीम अपने 4 बल्लेबाजों के 72 रन के स्कोर तक गंवा चुकी थी. इसके बाद हार्दिक ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जीत की दहलीज कर भी पहुंचा दिया.

Hardik Pandya

Hardik Pandya की गेंद और बल्ले से निकली आग में झुलसा इंग्लैंड, जरूर देखें ये फायरिंग वीडियो
image credits- https://twitter.com/hardikpandya7

इस मैच में हार्दिक ने 55 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन बनाए. हार्दिक ने ब्रायडन कार्स की शॉर्ट गेंद को फुल करना चाहा लेकिन शॉट मिडविकेट पर खड़े बेन स्टोक्स ने आगे छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ हार्दिक की बेहतरीन पारी का अंत किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/englandcricket/status/1548711186409041920?s=20&t=93hmmJrI8IeI-pERvij4ew

इस मैच में हार्दिक ने गेंद से कमाल दिखाते हुए. 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हए 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसे दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी किए. उन्होंने पहले जेसन रॉय (41), बेन स्टोक्स (27), लियाम लिविंगस्टोन (27)और जोस बटलर (60) को आउट किया.

https://twitter.com/englandcricket/status/1548655697579032582?s=20&t=dZKR4x0DO-jcMH6La1e7rQ

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 में 259 रनों पर सिमट गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए तो हार्दिक ने 71 रन बनाते हुए 4 विकेट भी झटके. भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

Tags

Share this story