Explainer: आखिर क्यों कर रहे हैं पहलवान प्रदर्शन, क्या हैं उनकी मांगें, इस पूरे मामले में सीबीआई कैसे करेगी काम, जानें

 
Explainer: आखिर क्यों कर रहे हैं पहलवान प्रदर्शन, क्या हैं उनकी मांगें, इस पूरे मामले में सीबीआई कैसे करेगी काम, जानें

Explainer: खेल जगत (Sport) की चकाचौंद को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है. फैंस की इन उम्मीदोंं पर खरा उतरने के लिए उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को ना जाने कितनी जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन क्या हो जब मेहनत करने के बाद किसी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाए. क्या हो जब किसी को मानिसक तौर पर परेशान किया जाए. क्या हो जब महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न जैसी घटना को अंजाम दिया जाए. ऐसा ही एक मामला इन दिनों भारत में नजर आ रहा है. जहां देश के साथ-साथ विदेश में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल भारतीय पहलवान बुधवार यानी 18 अगस्त से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. भारतीय रेसलर्स ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इस धरने को आज तीन दिन हो गए हैं. दरअसल इस प्रदर्शन में विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान और शामिल हैं. 

WhatsApp Group Join Now

खेल मंत्रालय से मिला पहलवानों का प्रतिनिधि मंडल

इस पूरे मामले में खेल मंत्रालय भी सक्रीय हुआ. खेल मंत्रालय ने भारतीय पहलवालों को बात-चीत का न्योता दिया था. जिसके बाद पहलवानों के प्रतिनिधि मंडल ने खेल मंंत्रालय के मंत्रियों से मुलाकाता की थी. जहां पहलवानों ने न्याय की मांग करते हुए बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही रेसलर्स भारतीय कुश्ती महासंघ को बर्खास्त करने की मांग की है.

रेसलर्स ने की अनुराग ठाकुर से हुई मुलाकात

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के प्रतिनिधि मंडल मुलाकात की. जिसके चलते पहलावों का प्रतिनिधि मंडल रात 10 बजे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचा. जहां पर काफी लंबी बातचीत हुई. जहां खिलाड़ियों ने अपनी मांग दोहराई. अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की भारतीय कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग करने की मांग को नहीं माना है. शुक्रवार की आज फिर एक बार अनुराग ठाकुर से पहलवान मुलाकात कर सकते हैं.

बबीता फोकाट ने मामले में दिखाया कड़ा रूख

इस पूरे मामले पर भाजपा नेता बबीता फोगट ने आश्वासन दिया है कि सरकार पहलवानों के साथ है. मैं कोशिश करूंगी कि आज उनके मुद्दों को सुलझाया जाए. बबीती ने ट्विट करते हुए एक लैटर लिखा. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पीटी उषा को टैग किया.

https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1616326321180938240?s=20&t=hlcGoyTDo5UZaEhjpPpAFA

कौन है इस प्रदर्शन का लीडर

इस धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक मलिक लीड कर रहे हैं. इनकी अगुआई में कई सारे रेसलर्स इस प्रदर्शन का हिस्सा बन चुके हैं. जिनमें रवि कुमार यहिया भी शामिल हैं. उन्होंने भी ट्विट कर इस प्रदर्शन को स्पोर्ट करने की बाकी लोगों से गांग की है.

https://twitter.com/ravidahiya60/status/1615925678645579776?s=20&t=O2BO1GXXdDnT0Zcl93bu9g

पूनिया और फोगाट ने लगाए आरोप

इस मामले में बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है. इसका राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

इसके अलावना विनेश फोगट ने कहा कि नेशनल कैम्प्स में वुमन रेसलर्स का प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और कोच यौन उत्पीड़न करते हैं. नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच तो वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत भी की. टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद WFI के अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा. उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

https://twitter.com/AHindinews/status/1615670485861433347?s=20&t=_tbfRBoOYosarKweOGsf4A

न्याय से कम नहीं चाहिए कुछ और

पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार (20 जनवरी) तक फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाही ना होन पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. पहलवानों की माने तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष के बयान देने के लिए उनके पास सबूत हैं. इनमें 5-6 लड़कियां ऐसे हैं. जिनका यौन शोषण हुआ है.

https://twitter.com/ANI/status/1615981370995798016?s=20&t=At14JCP2fZhJFOAbxsRN9w

विजेंद्र सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

इस पूरे मामले में भारत के बॉक्सर विजेंद्र सिह और कांग्रेस नेता ने सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, मैं चाहता हूं कि उन पहलवानों को न्याय मिले. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए.

https://twitter.com/ANI/status/1616337593192579073?s=20&t=HrsNoAUN_QWTKxS7BgeIWw

कौन है आरोपी

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. इस पूरे मामले को उन्होंने झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है. कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए. आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा. 

भारतीय पहलवान उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए उनका इस्तीफा मांग रहे हैं. तो इसी के बीच अब बृजभूषण शरण सिंह आज शाम 4 बजे मीडिया को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा दे सकते हैं. इसके अलावा हो सकता है कि वो अपनी ओर से सफाई भी पेस कर सकते हैं.

Explainer: आखिर क्यों कर रहे हैं पहलवान प्रदर्शन, क्या हैं उनकी मांगें, इस पूरे मामले में सीबीआई कैसे करेगी काम, जानें
Image Credits: brij bhushan sharan singh/Instagram

रेसलर्स और खेल मंत्रालय के बीच क्या बात-चीत हुई

1 – खेल मंत्रालय के साथ पहलवानों की बैठक में संकेत मिले हैं कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह 22 जनवरी तक अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

2 – बजरंग पूनिया की मानें तो बृजभूषण शरण सिंह देश छोड़कर फरार हो सकते हैं. ऐसे में सरकार उन पर नजर रखें.

3 – बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

4 – इस पूरे मामले पर भाजपा नेता बबीता फोगट ने आश्वासन दिया है कि सरकार पहलवानों के साथ है. मैं कोशिश करूंगी कि आज उनके मुद्दों को सुलझाया जाए.

5 – पहलवान रवि दहिया भी सैकड़ों पहलवानों से भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: एक्शन में आया खेल मंत्रालय, WFI को दिया 72 घंटे का समय, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story