Tim Seifert से विस्फोटक छक्के कूट फाड़ा बादल, देखें ये हवाई वीडियो

 
Tim Seifert से विस्फोटक छक्के कूट फाड़ा बादल, देखें ये हवाई वीडियो

T20 Blast: विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंंट में हेम्पशायर और ससेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि मैदान और TV स्क्रीन पर बैठे दर्शक ये नजारा देखते रह गए. बालेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जिसके चलते क्रीज पर रनों का तूफान आ गया.

इस वीडियो में ससेक्स ओर से ओपनर टिम सीफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. वीडियो में आप टिम के वो छक्के देख सकते हैं जो उन्होंने क्रीज पर बैठ-बैठकर कूटे. टिम ने 56 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के ठोके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 से ज्यादा का रहा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/VitalityBlast/status/1533202758492372993?s=20&t=wDLvkI2ILOubBe39QBJ1Cw

टिम ने इस मैच ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि उनके अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक भी नहीं पाए. टिम सीफर्ट के अलावा डेलरे रॉलिंस ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 32 रन की पारी खेली.

टिम सीफर्ट न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इस आईपीएल वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 2 मैच खेले थे. जहां वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों में 21 रन ही बनाए थे.दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था.

ये भी देखें : Cricket Video: मुंह तोड़ बाउंसर से हवा में झूला बल्लेबाज, हेल्मेट के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

Tags

Share this story