Cricket Video: विकेट को चीरती हुई इस तूफानी गेंद के फैन हुए दादा, वीडियो ने मचा डाला कहर

 
Cricket Video: विकेट को चीरती हुई इस तूफानी गेंद के फैन हुए दादा, वीडियो ने मचा डाला कहर

Cricket Video: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का तूफानी अंदाज देखने को मिला है. उनके इस कहर के आगे कीवी बल्लेबाज पानी मांगते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने एंडरसन की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने एक वीडियो के जरिए एंडरसन के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने एंडरसन की गेंद ने कहर बरपाया उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. एंडरसन की इस गेंद को देखकर सौरव गांगुली भी उनके मुरीद हो गए और खुद को पोस्ट करने से नहीं रोक पाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SGanguly99/status/1532304787240144901?s=20&t=Qv67VeMTatHMndiORwdjAQ

आप वीडियो में देख सकते हैं कि एंडरसन की तूफान बरपाती ये स्विंगर गेंद इतनी खतरनाक थी कि विल को इसका कुछ अता पता भी नहीं चला. देखते ही देखते एंडरसन की ये गेंद विल के बल्ले का किनारा छूते हुए स्लिप की ओर चली गई. जहां जॉनी बेयरस्टो ने शानदार कैच पकड़कर विल को चलता कर दिया.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से शुरू हुए इस पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 40 में 132 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान एंडरसन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए दिल का खेल समाप्त होने तक 36 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रनबना लिए हैं

ये भी पढें : Video: पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी ने डाली ऐसी गेंद, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बस देखती रह गई बल्लेबाज

Tags

Share this story