Viral Video: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) मैदान पर तो अपने हरफनमौला खेल के लिए जाने ही जाते हैं लेकिन उसके साथ ही साथ मैदान के बाहर भी राशिद काफी चुलबुले अंदाज के इंसान हैं. राशिद खान के हंसी-मजाक से भरे काफी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आग लगाते रहते हैं.
राशिद जहां बल्लेबाज को अपने लेंग स्पिन के जाल में फंसाते हैं तो वहीं उनका ये अनोखा अंदाज फैंस को अपने प्यार में फंसने पर मजबूर कर देता है. सोशल मीडिया पर आज कल राशिद का ऐसा ही एक वीडियो धमाल मचा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस के द्वारा भी अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहे हैं. फैंस वीडियो को हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही लाइक और कमेंट के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
IPL 2022 की विनर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का ने अपने स्टार ऑलराउंडर राशिद खान का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राशिद अपने फैंस से अनकी सुनेहरी यादों को देखने को कहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे राशिद गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राशिद को गिटार बजाते हुए हार्दिक पांड्या और वाकी टीम के सदस्यों के साथ भी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : राशिद की लहराती गुगली ने बल्लेबाजों को दिन में दिखाए तारे, देखें ये स्टंपतोड़ वीडियो