IPL 2023: इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में ठोका है सबसे तेज पचासा, जानें कितनी गेंदों में कर दिखाया कमाल

 
IPL 2023: इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में ठोका है सबसे तेज पचासा, जानें कितनी गेंदों में कर दिखाया कमाल

IPL 2023: आईपीएल के धूम-धड़ाके के बीच कई ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं. जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आईपीएल में हर रोज कोई ना कोई अद्भुत रिकॉर्ड बन जाता है. आईपीएल के अब तक के 15 सीजन में ऐसे ही कई रिकॉर्ड बने हैं और टूटे भी हैं. तो आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनेहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट पर सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों का ही दबदबा है.

1 – केएल राहुल

भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. जो उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था. राहुल ने अपना अर्धशतक मात्र 14 गेंदों में पूरा किया था. राहुल ने अपनी इस पारी में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे

WhatsApp Group Join Now

2 – युसूफ पठान

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर युसूफ पठान ने आईपीएल इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने ये कारनाम साल 2014 में किया. इस दौरान युसूफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए ईडन गार्डंस के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में ही अर्धशतक बना डाला. पठान ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे.

3 – सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन 2017 में केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. उन्होंने बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मात्र 15 गेंदों में 50 रन बना डाले. नरेन ने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके भी लगाए थे.

4 – सुरेश रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल में चौथा सबसे तेज अर्धशतक साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ लगाया था. रैना ने 16 गेंदों में 50 रन बना डाले. रैना ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से 87 रन अपने नाम दर्ज किए.

5 – ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले साल ईशान किशन ने आईपीएल का पांचवां सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने ये कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरा किया. ईशान ने 16 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इन बल्लेबाजों के अलावा आईपीएल 2013 में आरसीबी के क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 17 गेंदों में 50 रन बनाए थे. साल 2019 में भारतीय ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने एमआई की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक ठोंका था. इस सीजन क्या कोई बल्लेबाज तेज अर्धशतकों के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा. ये तो देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story