{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA 2022: इसे कहते हैं असली जादू! लॉग किक से चित हुआ गोलकीपर, देखें दंग कर देने वाला वीडियो

 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया (France VS Australia) के बीच मैच हुआ. जहां फ्रांस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पटखनी दे दी. इस मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित कर दिया और 4-1 से मात दी. इस जीत के हीरो ओलिवर गिरोड रहे. जिनके दमदार खेल की बदौलत फ्रांस को जबरदस्त जीत मिली.

इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

वाह क्या गोल है

फ्रांस की इस जीत में ओलिवर गिरोड ने एक साथ दो गोल दागे और ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडरों को चकमा देते हुए टीम की जीत की कहानी लिख डाली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा शूरूआत में नजर आया और 9वे मिनट में ही गोल कर दिया. इसके बाद फ्रांस के लिए एड्रियन रेबियट और ओलिवर गिरोड ने लगातार दो गोल दाग दिए और पहले हाफ के बाद स्कोर 2-1 पर रहा.

फ्रांस ने किया कमाल

इस मैच का दूसरा हाफ जैसे ही शुरू हुआ. फ्रांस ने अपना दबदबा बनाया और जीत के अंतर को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए 2 और गोल किए जिसके बाद अंत में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में 2018 में सभी को चौंकाने वाले एमबापे ने भी एक गोल किया. फ्रांस की इस जीत से टूर्नामेंट में नए मोड़ आना अब तय है और बाकी टीमों को अब फ्रांस से बचकर रहना होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=aMYOOKkekHo

इस वीडियो में आप इस गोल को देख सकते हैं. ये गोल शानदार गोल था. ये गोल इस वीडियो में आप 1 मिनट 20 सैकंड के बाद की ड्यूरेशन पर देख सकते हैं.

FIFA World Cup 2022: आज के मैच

आज फीफा वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले जाने हैं. जहां पर चारों टीमों को जीत तो चार टीमों को हार मिलना पक्का है. ऐसे में मोरक्को की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज कर सकती है. वहीं जर्मनी , स्पेन और कनाडा भी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार हैं.

1. मोरक्को vs क्रोएशिया – दोपहर 3:30 बजे

2. जर्मनी vs जापान – शाम 6:30 बजे

3. स्पेन vs कोस्टारिका – रात 9:30 बजे

4. बेल्जियम vs कनाडा – देर रात 12:30 बजे

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो