{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: वर्ल्डकप से पहले अर्जेंटीना को लगा झटका, चोट के कारण दो खिलाड़ी हुए बाहर

 

Qatar FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले एक बेहद बुरी खबर आई है. स्टार फुटबॉल खिलाड़ी निकोलस गोंजालेज और जोआकिन कोरिया चोट के कारण फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. अर्जेंटीना का सामना मंगलवार को ग्रुप सी के अपने पहले मैच में सऊदी अरब से होगा, इसके बाद मैक्सिको और पोलैंड का मुकाबला होगा.

गोंजालेज और जोआकिन फीफा वर्ल्ड कप से हुए बाहर

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी निकोलस गोंजालेज और जोआकिन कोरिया चोट के कारण फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने यह जानकारी दी है. फियोरेंटीना फॉरवर्ड गोंजालेज की जगह एटलेटिको मैड्रिड के एंजल कोरिया ने ली है. इंटर मिलान के स्ट्राइकर जोआकिन कोरिया को USA में मेजर लीग सॉकर टीम अटलांटा यूनाइटेड से तियागो अल्माडा रिप्लेस करेंगे.

डार्विन नुनेज बेहतरीन फॉर्म में 

जुलाई में बेनफिका से लिवरपूल में शामिल होने के बाद से सभी प्रतियोगिताओं में 18 मैचों में नौ गोल करने के बाद, 23 वर्षीय नुनेज ने यूरोपीय लीग के इन-फॉर्म स्ट्राइकरों में से एक के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश किया. फोर्लान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वह बहुत अच्छे फुटबॉलर हैं और उरुग्वे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बनने के लिए अपना दमखम दिखा रहे हैं.'

FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे. पहले दिन एक और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे. 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ-16 के मुकाबले आयोजित होंगे.

इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल, 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच और फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

इन सभी मैचों के लिए 5 अलग-अलग वक्त निर्धारित किए गए हैं. रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे.

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

यह सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे. अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना नसीब होगा.

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022(FIFA World Cup 2022) का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई