{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया

 

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार (28 नवंबर) को खेले गए ग्रुप-जी के मुकाबले में ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से पराजित किया. ब्राजील की जीत के हीरो कैसेमीरो रहो जिन्होंने मुकाबले का इकलौता गोल किया. इस जीत के साथ ही ब्राजील की टीम राउंड-16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में पहुंच गई है. इससे पहले फ्रांस भी राउंड-16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1597291272242356224?s=20&t=duxqK5hOzZEtMaDbVJ29Cw

पहले हाफ में नही हुआ कोई गोल

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी दमदार मुकाबला हुआ और दोनों टीमों की तरफ से गोल नहीं हो पाया. हालांकि ब्राजील की टीम ने स्विट्जरलैंड की तुलना में ज्यादा अटैकिंग फुटबॉल खेला था. नतीजतन हाफ में ब्राजील ने गोल पर छह अटेंप लिए जिसमें दो टारगेट पर बैठा लेकिन गोलकीपर यान सोमर के सेव ने गोल होने से बचा लिया. उधर स्विट्जरलैंड ने भी गोल पर एक शॉट लिया जो टारगेट पर नहीं बैठा. पहले हाफ में बॉल पॉजिशन के मामले में ब्राजील का पलड़ा भारी रहा.

कैसेमीरो ने किया ब्राजील के लिए गोल

दूसरे हाफ में भी काफी देर तक कोई गोल नहीं हो पाया था. हालांकि खेल के 64वें मिनट में विनीसियस जूनियर जरूर गोलपोस्ट में बॉल को डालने में सफल रहे थे लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VR) ने ऑफसाइड करार दिया जिसके चलते स्कोर 0-0 ही रहा. आखिरकार 83वें मिनट में कैसेमीरो ब्राजील के लिए गोल करने में सफल रहे. कैसेमीरो ने यह गोल सबस्टीट्यूट प्लेयर रोड्रिगो के बेहतरीन क्रॉस पर किया. इस गोल के चलते स्कोर 1-0 हो चुका था जो आखिर तक कायम रहा.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो