{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: इन टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला, इस शख्स ने की भविष्यवाणी

 

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि इसे लेकर कई तरह भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक भविष्यवाणी 36 साल के एथोस सैलोम ने किया है, जिन्होंने मॉर्डन नास्त्रेदमस भी कहा जा रहा है।

एथोस सैलोम ने हाल के कुछ सालों में जो भविष्यवाणियां की वह बिल्कुल सही हुई है जिसमें कोरोना महामारी, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन शामिल है। इसके बाद ब्राजील का यह 'मॉर्डन नास्त्रेदमस' फीफा विश्व कप को लेकर अब चर्चा में हैं।

ये टीमें है FIFA World Cup 2022 के फाइनल की दावेदार

एथोस सैलोम से कई मौके पर फीफा विश्व कप को लेकर सवाल पूछा गया था लेकिन वह इस पर खामोश थे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फुटबॉल के इस बड़े इवेंट को लेकर चौंकाने वाला प्रेडिक्शन किया है।

credit- twitter

एथोस सैलोम ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि कतर में खेले जाने वाले विश्व में कौन सी पांच टीमें फाइनल के रेस में है। इन पांच टीमों में अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, बेल्जियम और इंग्लैंड का नाम शामिल है। हालांकि सालोमे का मानना है कि फीफा विश्व कप का फाइनल मैच लियोनल मेसी और कायलिन एमबापे की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत होगा।

अर्जेंटीना को पहले मैच में ही मिली है हार

हालांकि मॉर्डन नास्त्रेदमस ने जरूर अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि मेसी की टीम अर्जेंटीना फाइनल तक पहुंचेगी लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-1 से हार झेलना पड़ा है। इस मैच में जरूर मेसी ने अर्जेंटीना के लिए गोल किया लेकिन इसके बाद पूरे मैच में वह सऊदी अरब के खिलाड़ियों को रोकने में नाकाम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- 92 साल के इतिहास में दो बार हुई चोरी, जानें क्या है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इतिहास