{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: मैच के बाद जापान के दर्शकों ने किया ये काम, वीडियो हुआ वायरल

 

FIFA World Cup 2022: इस वक्त फुटबॉल के मैदान पर हर तरफ जापाना की चर्चा है. जापान ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फुटबॉल विश्व कप मुकाबले में बुधवार को उलटफेर करते हुए जर्मनी को 2-1 से हरा दिया. मैच के बाद न सिर्फ खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है, बल्कि लोग उनके फैंस की भी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल मैच के बाद जापान के खिलाड़ियों ने स्टेडियम की सफाई की. जी हां सही सुना आपने… आमतौर पर लोग मैच के दौरान स्टेडियम में गंदगी फैला देते हैं. लेकिन जापानी फैंस स्टेडियम की सफाई के बाद ही वहां से निकले.

सफाई को लेकर फिर दिखी जापान की दीवानगी

चाहे ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई हो या फिर सार्वजनिक शौचालय, टोक्यो जापान के लोगों की सफाई के प्रति दीवानगी हमेशा देखी गई है. कतर के कई चैनल पर इस वीडियो को दिखाया गया. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब फैंस ने स्टेडियम में सफाई की हो. पिछले वर्ल्ड कप में भी जापान की कोलंबिया पर जीत के बाद फैन्स ने जीत के जश्न के दौरान एक ब्रेक लिया और मैदान की सफाई कर एक मिसाल पेश की थी.

https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1595579520748240897?s=20&t=wippF7TbXJteW_EEVBB4dQ

FIFA World Cup 2022 में जापान का धमाका

इल्के गुंडोगन ने चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी को पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल कर बढ़त दिला दी थी. जापान ने हालांकि दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर दो गोल कर के यूरोप की मजबूत टीम को हतप्रभ कर दिया. मैच के 76वें मिनट में ताकुमी मिनामिनो की कीक से निकली गेंद को दिग्गज गोलकीपर मैनुएल नेउर ने रोक दिया लेकिन जर्मनी की घरेलू लीग में टीम फ्रीबर्ग के लिए खेलने वाले दोअन पलटवार कर इसे गोल में बदल दिया और स्टेडियम में मौजूद जापान के दर्शक झूमने लगे. इसके बाद असानो ने 83वें मिनट में गेंद पर शानदार नियंत्रण कर बेहतरीन कोण बनाकर नेउर को छकाते हुए जापान को बढ़त दिला दी. 

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- 92 साल के इतिहास में दो बार हुई चोरी, जानें क्या है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इतिहास