FIFA World Cup 2022: 32 टीमों में से सिर्फ 8 टीमें ही कर पाई है खिताब पर कब्जा, देखें सभी टीमों की लिस्ट

 
FIFA World Cup 2022: 32 टीमों में से सिर्फ 8 टीमें ही कर पाई है खिताब पर कब्जा, देखें सभी टीमों की लिस्ट

FIFA World Cup 2022: कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक 22वां फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला जाएगा। दुनिया की 32 टीमें इस दौरान ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 92 साल पहले 1930 में हुई थी। अब तक ब्राजील ने सबसे ज्यादा पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है, लेकिन वह 20 साल से ट्रॉफी नहीं उठा पाया है। जानें किस टीम ने कितनी बार किया है खिताब पर कब्जा...

ब्राजील ने किया है सबसे ज्यादा खिताब पर कब्जा

अब तक ब्राजील ने सबसे ज्यादा पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है, लेकिन वह 20 साल से ट्रॉफी नहीं उठा पाया है। ब्राजील पिछली बार 2002 में चैंपियन बना था। उससे पहले उसने 1958, 1962, 1970 और 1994 में खिताब अपने नाम किया था।

FIFA World Cup 2022: 32 टीमों में से सिर्फ 8 टीमें ही कर पाई है खिताब पर कब्जा, देखें सभी टीमों की लिस्ट
Source- Twitter/FIFA_WorldCup_2022

इन टीमों ने भी किया है खिताब पर कब्जा

ब्राजील के बाद जर्मनी और इटली चार बार चैंपियन बनी है। उसने 1954, 1974, 1990 और 2014 में खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। इटली की बात करें तो वह 1934, 1938, 1982 और 2006 में चैंपियन बनी थी। अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे की टीम दो-दो बार खिताब जीती है। इंग्लैंड और स्पेन को एक-बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है।

WhatsApp Group Join Now

ये टीमें हैं FIFA World Cup के खिताब से वंचित

नीदरलैंड, हंगरी, चेक गणराज्य, स्वीडन और क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी। पिछली बार 2018 में यह टूर्नामेंट रूस में खेला गया था। वहां फ्रांस ने फाइनल मैच में क्रोएशिया को हराया था।

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- कतर में होगा वर्ल्डकप, जानें किन मैदानों पर खेला जाएगा फुटबॉल का महांकुंभ

Tags

Share this story