FIFA World Cup: मेसी और सचिन का क्या है कनेक्शन ? किस वजह से मिली है जीत, जानें

 
FIFA World Cup: मेसी और सचिन का क्या है कनेक्शन ? किस वजह से मिली है जीत, जानें

FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी में फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में  4-2 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस मैच के साथ-साथ मेसी ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल दिखाया है. जिसकी बदौलत उनकी टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

अर्जेंटीना की इस धामकेदार जीत के बाद भारत के महान और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर कर मेसी की टीम को बधाई दी थी. ऐसे में भारतीय फैंस ने साचिन और मेसी के एक कनेक्शन ढूंढ लिया है. जिसके बहुत सारे मायने निकल सकते हैं.

क्या कनेक्शन है मेसी और सचिन के बीच

दरअसल लियोनल मेसी और सचिन तेंदुलकर दोनों ही अपने-अपने खेलों के महारथी खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में मेसी और सचिन की जर्सी का नंबर एक ही है. ये दोनों खिलाड़ी 10 नबंर की जर्सी पहनते हैं. ये इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में कनेक्शन है. इसके बाद से ही खेल की दुनिया में जर्सी नंबर 10 पहनने वाले खिलाड़ी को शानदार विदाई मिलती है. इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
FIFA World Cup: मेसी और सचिन का क्या है कनेक्शन ? किस वजह से मिली है जीत, जानें

मेसी और सचिन की जीत के साथ विदाई

आपको बता दें कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था. वो इस विश्वकप के बाद नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी टीम ने भी अपने कप्तान को वर्ल्ड कप जीत के साथ विदाई दी है. ऐसा ही कुछ साचिन तेंदुलकर के साथ साल 2011 में हुआ था. सचिन को भी उनकी टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतकर विदाई दी थी. तब भारत ने 28 साल बाद क्रिकेट विश्वकप जीता था.

FIFA World Cup: मेसी और सचिन का क्या है कनेक्शन ? किस वजह से मिली है जीत, जानें

10 नंबर का होता है जरूरी रोल

ऐसे में 10 नंबर की जर्सी वालो का टीम में खार रोल रहता है. इसका ताजा नमूना मेसी ने दिखाया है. मेसी अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा अहम खिलाड़ी रहे. फाइनल में भी उन्होंने ही सबसे पहले गोल दागा था. ऐसा ही सचिन ने 2011 के विश्वकप में किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम को अहम मौको पर जीत दिलाई थी. ऐसे में 10 नंबर जर्सी पर बहस तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Tags

Share this story