FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में रविवार को एक ऐसा मैच देखने को मिला. जिसकी किसी ने भी कल्पना नहींं की होगी. ये मैच मोरक्को और बेल्जियम के बीच खेला गया. जहां मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को रौंदते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में एक जबरदस्त फ्री किक देखने को मिली. जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया.
इस मैच में दर्शकों को काफी ज्यादा रोमांचक पल देखने को मिले. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जहां मोरक्को के फुटबॉलर अब्देलहामिद साबिरी और जकारिया अबुखलाल ने दो ऐसे गोल दागे जिस पर लोगों को खूब मजा आया.
ये हैं धाकेदार फ्री किक
बेल्जियम की टीम का दबदबा पूरे विश्व भर में है. ऐसे में अल थुमामा स्टेडियम में दुनिया में 22वें नंबर की टीम मोरक्को के हाथों मिली हार से फैंस एक दम दंग हैं. इस मैच में अब्देलहामिद साबिरी ने फ्री किक से शानदार गोल का ऐसा नजारा दिखाया कि जिसने भी देखा मैदान में मौजूद दर्शकों को अपनी आंखों पर यकी ही नहीं हुआ.
इस मैच के 73वें मिनट में उन्हें फ्री किक मिली. जिसके बाद उन्होंने कॉर्नर से ऐसा धमाकेदार कर्लिंग गोल मारा कि बेल्जियम का गोलकीपर पूरी तरह बीट कर गया इस दौरान गोलकीपर ने इस किक को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन बॉल सीधा था नेट में में गई और मोरक्को को मैच में बढ़त मिल गई.
इस मैच के 90वें मिनट के बाद अबूखलाल ने दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में धमाकेदार गोल दाग बेल्जियम को करारी शिकस्त दी. इस मैच में जीत के साथ हरी मोरक्को ने इतिहास रच दियाा है. 22वें नंबर की टीम ने दूसरे नंबर की टीम को धूल चटा दी है.
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो