{"vars":{"id": "109282:4689"}}

FIFA World Cup 2022: हीरो बनने चला था गोलकीपर, पलक झपके ही हो गया काम तामाम, देखें ये जबरदस्त वीडियो

 

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) में कई मैच ऐसे हुए हैं. जहां पर दर्शकों को बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. जिसकी कसी भी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी. ऐसा ही एक मैच गुरूवार की रात खेला गया. जहां पर मोरक्को ने कनाडा को धूल चटा दी. इस मैच में मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से शिकस्त दी. जिसके बाद से ही फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में गोलकीपर की चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. जहां वो बॉल को खुद विरोधी टीम को दे देते हैं. जिसके बाद मैदान पर धमाल मच जाता है.

मोरक्को ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि मोरक्को और कनाडा के बीच गुरुवार को ग्रुप एफ के मुकाबले में मोरक्को ने इतिहास रचते हुए न केवल कनाडा को बाहर कर दिया बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर आकर टीम ग्रुप 16 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

एक के बाद एक दागे दो गोल

इस मैच में मोरक्को और कनाडा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. जहां मोरक्को के लिए शानदार शुरुआत करते हुए हाकिम जीयेच ने 4 मिनट में गोल दाग दिया. टीम यहीं नहीं रूकी और यूसुफ एन नेसरी ने मैच के 23 वें मिनट में अगला गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया. इस पूरे मैच में मोरक्को की टीम ही हवी रही और अंत में टीम 2-1 से मैच जीत लिया.

https://www.youtube.com/watch?v=KInDSFrPeNY

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो