FIFA World Cup 2022: पहले ही मैच में मेजबान को मिली हार, टूटा 92 साल का रिकार्ड

 
FIFA World Cup 2022: पहले ही मैच में मेजबान को मिली हार, टूटा 92 साल का रिकार्ड

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हालांकि मेजबान देश कतर के लिए पहले ही मैच में बुरी खबर आई है। कतर को फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से मात दी है। ग्रुप ए के इस मुकाबले में इक्वाडोर की टीम ने पहले हाफ से ही कतर के ऊपर जमकर हमले किए। वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई मेजबान देश पहले ही मुकाबले में हारा है। 

FIFA World Cup 2022: 

https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1594390048157343745?s=20&t=exH6k3jg-hEgU8UY6i8MwQ

पहले ही हाफ में ठोक दिए थे दोनों गोल

इक्वाडोर की टीम ने इस मैच में अपनी जीत पहले ही हाफ में लगभग पक्की कर ली थी। इक्वाडोर के कप्तान वेलेंसिया ने 16वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 आगे किया। बता दें कि इस मैच की शुरुआत में वेलेंसिया ने तीसरे मिनट में ही गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया, लेकिन ऑफ साइड के चलते ये गोल खारिज कर दिया गया। हालांकि 13 मिनट बाद ही उन्होंने फिर से अपनी टीम के लिए कमाल कर दिखाया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1594386033151442945?s=20&t=D3FzvuP7ZaeaESEfFMgdYQ

31वें मिनट पर दूसरा गोल

वहीं इस मैच का दूसरा गोल कुछ ही देर बाद 31वें मिनट में लगा। इस बार भी इक्वाडोर के कप्तान वेलेंसिया ने ही अपना कमाल दिखाते हुए एक बेहतरीन हेडर के जरिए बॉल को गोलपोस्ट में डाला। पहला हाफ खत्म होने तक दोनों टीमों ने और कोई गोल नहीं किया और कतर की टीम 0-2 से पीछे रही।

आखिरी हाफ में नहीं हुआ गोल

इक्वाडोर के 3 अंक हो गए हैं और ये टीम अपने ग्रुप में अब टॉप पर है। मैच का आखिरी गोल पहले हाफ में ही हो गया था और इसके बाद दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। दोनों टीमों ने अपने विरोधी के गोल पोस्ट पर हमले किए लेकिन गोल किसी का नहीं हो पाया। इसके बाद एक्सट्रा टाइम भी गोल के बिना ही खत्म हो गया।   

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई

Tags

Share this story