FIFA World Cup 2022: इस साल विश्वकप में हिस्सा नही ले पाएगी इस देश की टीम, फीफा और UEFA ने लगाया बैन

 
FIFA World Cup 2022: इस साल विश्वकप में हिस्सा नही ले पाएगी इस देश की टीम, फीफा और UEFA ने लगाया बैन

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत 20 नवंबर से कतर में होने वाली है. इस विश्व कप के लिए अभी से टीमें कतर पहुंचने लगी है. वहीं इस बार फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस की टीम नजर नहीं आएगी. बता दें कि फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने इस बार कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से रूस को बाहर कर दिया है.

रूस हुआ FIFA World Cup 2022 से बाहर

फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने इस बार कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से रूस को बाहर कर दिया है. फीफा ने रूस को बाहर करते हुए कुछ समय पहले एक बयान दिया था.

फीफा ने अपने बयान में कहा था कि ‘यूक्रेन में प्रभावित हुए लोगों के साथ हमारी एकजुटता है हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. यूक्रेन में जल्द हालात सुधरेंगे हम यही उम्मीद करते हैं और फुटबॉल एक बार फिर लोगों में शांति और एकजुटता का कारण बनेगा’.

WhatsApp Group Join Now
FIFA World Cup 2022: इस साल विश्वकप में हिस्सा नही ले पाएगी इस देश की टीम, फीफा और UEFA ने लगाया बैन

UEFA ने भी किया रूस को बैन

फीफा के अलावा यूरोपियन फुटबॉल संघ (UEFA) ने भी रूस को बैन कर दिया है. रूसी फुटबॉल क्लबों को दुनियाभर के हर टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से रोक लगा दिया गया है. वहीं रूसी कल्ब स्पोर्ट्स मॉस्को को यूरोपियन लीग से भी बाहर कर दिया गया है.   

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

यह सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे. अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना नसीब होगा.

FIFA World Cup 2022: इस साल विश्वकप में हिस्सा नही ले पाएगी इस देश की टीम, फीफा और UEFA ने लगाया बैन
credit- internet

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022(FIFA World Cup 2022) का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है.

FIFA World Cup 2022 के ग्रुप्स और टीमें

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- जानें फीफा का पूरा इतिहास, कब हुआ शुरू और भारत ने कब किया था आखिरी बार क्वालिफाई

Tags

Share this story