FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लीग स्टेज का समापन बड़ेृ-बड़े उलटफेर के बाद हो गया है. जहां कई टीमों ने ऐसे मैच जीत लिए जिनको जीत पाना बिल्कुल मुश्किल था तो वहीं कुछ टीमों ने ऐसे मैचों में बाजी मारी जहां उनके सामने विश्व की धांसू टीम थी और वो रैकिंग में नीचे शामिल थी.
लीग स्टेज के सामापन के बाद अब टूर्नामेंट का सुपर 8 राउंड शुरू होने वाला है. जहां 16 टीमों ने लीग स्टेज क्लीयर करके अपनी जगह बनाई है. इस 16 टीमों में साउथ कोरिया की टीम एक ऐसा नाम हैं जिसने अंत समय पर अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराया. वहीं अपनी जीत के साथ साउथ कोरिया ने उरुग्वे को बाहर कर दिया. जबिक दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर थे.
किस-किस टीम को मिली है जगह
FIFA World Cup 2022 में अब राउंड ऑफ 16 का पड़ाव शूरू होने वाला है जिसमें 8 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. जिसमें इन 16 टीमों ने जगह बनाई है जो इस प्रकार हैं – नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजिल, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया.

किस ग्रुप से है कौनसी टीम
ग्रुप A – नीदरलैंड और सेनेगल
ग्रुप B – इंग्लैंड और अमेरिका
ग्रुप C – अर्जेंटीना और पोलैंड
ग्रुप D– फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप E – जापान और स्पेन
ग्रुप F – मोरक्को और क्रोएशिया
ग्रुप G – ब्राजिस और स्विट्जरलैंड
ग्रुप H – पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया
कब किस टीम के बीच होंगे मैच
नीदरलैंड बनाम यूएसए – 3 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
फ्रांस बनाम पोलैंड – 4 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
इंग्लैंड बनाम सेनेगल – 5 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
जापान बनाम क्रोएशिया – 5 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया – 6 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
मोरक्को बनाम स्पेन – 6 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड – 7 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से
ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो