Fifa World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा वर्ल्डकप, जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना ईनाम

 
Fifa World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा वर्ल्डकप, जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना ईनाम

Fifa World Cup 2022 Prize Money: फुटबॉल विश्व कप दुनिया की सबसे बड़ी टूर्नामेंट है और सभी महाद्वीपों के देश इसका हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करते हैं. 2022 में, 32 टीमें एक बार फिर विश्व कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी और यह पहली बार होगा जब यह आयोजन मध्य पूर्व में हो रहा है. कतर में विश्व कप 20 नवंबर को मेजबान देश और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ शुरू होगा.

Fifa World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा वर्ल्डकप, जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना ईनाम
Source- Twitter/FIFA_WorldCup_2022

Fifa World Cup 2022 के लिए इतना मिलेगा ईनाम

इस मौके पर हम आपको इस टूर्नामेंट में जीतने वाली से लेकर हिस्सा लेने वाली टीमों को मिलने वाली ईनामी रकम के बारे में बताने जा रहे हैं. एक खबर के मुताबिक इस साल फीफा वर्ल्डकप के लिए 44 करोड़ (36,16,61,52,000.00 रुपये) यानी 36 अरब रुपये अलॉट किए गए हैं.

Fifa World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा वर्ल्डकप, जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना ईनाम
Image Credit:- unsplash

फीफा का फाइनल जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा:

  • फीफा ने 2022 विश्व कप के लिए 44 करोड़ डॉलर्स की इनामी रकम आवंटित की है.
  • इस इवेंट के विजेता को 4 करोड़ 20 लाख डॉलर जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ डॉलर्स का ईनाम दिया जाएगा.
  • तीसरी जगह पर रहने वाली टीम को 2 करोड़ 70 लाख डॉलर
  • चौथे स्थान की टीम को ढाई करोड़ डॉलर की रकम मिलेगी.
  • 5वें से 8वें स्थान पर आने वाली हर टीम को 1 करोड़ 70 लाख दिए जाएंगे.
  • 9वें से 16वें स्थान पर रहने वाली हर टीम को 1 करोड़ 30 लाख डॉलर दिए जाएंगे.
  • 17वें से 32वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 90 लाख डॉलर मिलेंगे.
  • इसके अलावा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली हर टीम को तैयारी के लिए 15 लाख डॉलर दिए जाएंगे.
  • 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम को 3 करोड़ 80 लाख डॉलर की इनामी रकम दी गई थी.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022- फैंस के लिए आई खुशखबरी, फीफा वर्ल्डकप में बदला ये नियम

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story